Sensex फिर 59000 के पार हुआ बंद, Nifty के शेयरों में भी अच्‍छी रैली

Sensex All time High विदेशी कोष के निरंतर प्रवाह के बीच Bajaj Finserv Indusind Bank इन्फोसिस (Infosys) एचयूएल (HUL) और टीसीएस (TCS) के शेयरों में तेजी से मंगलवार को Sensex 59000 अंक के ऊपर बंद हुआ ।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 04:36 PM (IST)
Sensex फिर 59000 के पार हुआ बंद, Nifty के शेयरों में भी अच्‍छी रैली
आज BSE Main Index में 514 अंक का जोरदार उछाल देखा गया।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। विदेशी कोष के निरंतर प्रवाह के बीच Bajaj Finserv, Indusind Bank, इन्फोसिस (Infosys), एचयूएल (HUL) और टीसीएस (TCS) के शेयरों में तेजी से मंगलवार को Sensex 59000 अंक के ऊपर बंद हुआ। आज BSE Main Index में 514 अंक का जोरदार उछाल देखा गया। इससे सेंसेक्‍स 59005 अंक पर बंद हुआ। वहीं Nifty 50 Index 165 प्‍वाइंट ऊपर 17562 अंक पर बंद हुआ।

दिन में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 250 अंक से अधिक का उछाल मारा। शुरुआती सत्र में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 264.5 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,755.43 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, शुरुआती सौदों में निफ्टी 80.85 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 17,477.75 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में Bajaj Finserv के शेयर सबसे ज्‍यादा 4.94 फीसद चढ़े। Indusind Bank का शेयर भी 4 फीसद से ज्‍यादा चढ़ा। एचसीएल टेक (HCL Tech) 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ रहा और एचयूएल, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स (Asian Paints), टाटा स्टील (Tata Steel) और आईटीसी (ITC) के शेयर भी टॉप 10 में रहे। दूसरी ओर, मारुति (Maruti), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयरों को नुकसान हुआ। पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 524.96 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,490.93 पर और निफ्टी 188.25 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,396.90 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 92.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5,31,261.2 करोड़ रुपये घट गई है। बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सोमवार को 524.96 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 58,490.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 626.2 अंक तक लुढ़क गया था। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक में भारी नुकसान से बाजार में गिरावट आई।

इससे पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 125.27 अंक यानी 0.21 प्रतिशत टूटकर 59,015.89 अंक पर बंद हुआ था। दो दिन की गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,31,261.2 करोड़ रुपये घटकर 2,55,47,093.92 करोड़ रुपये पर आ गया।

(Pti इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी