Stock Market में फिर बड़ी रैली, जानिए Sensex-Nifty में कब तक रहेगी यह तेजी

Stock Market All time High Sensex-Nifty रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन Share Market फिर बूम पर है। खबर लिखे जाने तक Sensex 59606.79 अंक का नया Intraday High बना चुका है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:04 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:04 AM (IST)
Stock Market में फिर बड़ी रैली, जानिए Sensex-Nifty में कब तक रहेगी यह तेजी
IndusInd Bank समेत चार शेयरों को छोड़कर सेंसेक्‍स के बाकी Stocks हरे निशान पर हैं। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Sensex-Nifty रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन Share Market फिर बूम पर आ गया। खबर लिखे जाने तक Sensex 59,606.79 अंक का नया Intraday High बना चुका है। IndusInd Bank समेत चार शेयरों को छोड़कर सेंसेक्‍स के बाकी Stocks हरे निशान पर हैं। सुबह कारोबार के दौरान Bajaj Finserv के शेयर में सबसे ज्‍यादा 3 फीसद का उछाल देखा गया।

उधर, Nifty 50 Index भी 17,755.95 के नए Intraday High पर है। Index की सुबह शुरुआत 17,709.65 अंक पर हुई थी। इसके बाद इसमें 125.95 अंक का उछाल देखा गया, जिससे High का नया रिकॉर्ड बन गया। जानकारों की मानें तो यह तेजी सितंबर भर बनी रहेगी। ब्रोकरेज हाउसेज का कहना है कि अक्‍तूबर में इंडेक्‍स में करेक्‍शन देखने को मिल सकता है।

निवेशकों की संपत्ति 4.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बता दें कि शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 4.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। विभिन्न क्षेत्रों के लिए सुधार उपायों से BSE Sensex गुरुवार को पहली बार 59,000 के पार बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 417.96 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,141.16 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 481.09 अंक उछलकर 59,204.29 अंक की ऊंचाई तक चला गया था।

रिकॉर्ड तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले तीन दिनों में 4,46,043.65 करोड़ रुपये उछलकर रिकार्ड 2,60,78,355.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

दो से तीन साल रहेगी तेजी

स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी जारी रहने वाली है और नये-नये मुकाम हासिल किये जायेंगे। मेरा मानना है कि यह तेजी अगले दो से तीन साल जारी रहने वाली है। हालांकि, इस दौरान बीच बीच में गिरावट या बाजार में करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है।

अक्‍तूबर में हो सकता है करेक्‍शन

उन्होंने कहा कि अगर अभी बात की जाये तो सितंबर के दौरान तेजी का दौर जारी रहने की उम्मीद है और सेंसेक्स 60,000 अंक के आंकड़े को पार कर सकता है। हालांकि इसके बाद मेरा मानना है कि अक्ट्रबर में इसमें कुछ ब्रेक लग सकता है और ऊंचाई से बाजार नीचे आ सकता है। इस लिहाज से अक्ट्रबर तेजी में करेक्शन का महीना हो सकता है।

(Pti इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी