Stock Market 26 July: गिरावट के साथ खुला बाजार, शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

stock market opening bell आज के प्रमुख शेयरों में टाइटन टेक महिंद्रा इंडसइंड बैंक टाटा स्टील इंफोसिस मारुति बजाज ऑटो आईटीसी एनटीपीसी रिलायंस और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर खुले। टीसीएस पावर ग्रिड कोटक बैंक बजाज फिनसर्व डॉक्टर रेड्डी

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:14 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:14 AM (IST)
Stock Market 26 July: गिरावट के साथ खुला बाजार, शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। stock market 26 July: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 170.92 अंक टूटकर 52804.88 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.70 अंकों की गिरावट साथ 15811.30 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 138.59 अंकों की बढ़त के साथ 52,975.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32.00 अंकों की बढ़त के साथ 15,856.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

आज के प्रमुख शेयरों में टाइटन, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, मारुति, बजाज ऑटो, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस और सन फार्मा के शेयर हरे निशान पर खुले। टीसीएस, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, डॉक्टर रेड्डी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एल एंड टी, एम एंड एम, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट रही। 

यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 101.62 अंक उछलकर 52938.83 के स्तर पर खुला। निफ्टी 37.40 अंकों की बढ़त साथ 15861.40 के स्तर पर खुला था।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 76,640.40 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में एचडीएफसी बैंक को हुआ। आलोच्य सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 13,004.7 करोड़ रुपये घटकर 5,54,326.75 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 9,543.39 करोड़ रुपये टूटकर 4,48,566.27 करोड़ रुपये पर आ गया।

यह भी पढ़ें: आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता

chat bot
आपका साथी