Stock Market: गिरावट के साथ खुला बाजार, Sensex 200 अंक से ज्यादा टूटा, Nifty भी लाल निशान में

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 282.82 अंकों की गिरावट के साथ 52219.16 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.30 अंक टूटकर 15678.20 के स्तर पर खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:37 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:09 AM (IST)
Stock Market: गिरावट के साथ खुला बाजार, Sensex 200 अंक से ज्यादा टूटा, Nifty भी लाल निशान में
आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 282.82 अंकों की गिरावट के साथ 52,219.16 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.30 अंक टूटकर 15,678.20 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन Reliance Industries, HDFC Bank, HCL Tech जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों के टूटने से Sensex एवं Nifty दोनों 0.50 फीसद से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex 271 अंक टूटकर 52,501.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 101.70 अंक लुढ़ककर 15,767.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के प्रमुख शेयरों में शियन पेंट्स, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, सन फार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 9.16 अंकों की मामूली तेजी के साथ 52,782.21 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 21.75 अंकों की गिरावट के साथ 15,847.50 के स्तर पर खुला था।

chat bot
आपका साथी