बाजार में उछाल का कमाल, दो दिन में 3.48 लाख करोड़ के मालिक हो गए ये इन्‍वेस्‍टर

Share Market में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा। इन दो दिन में निवेशकों की पूंजी 348431.23 करोड़ रुपये बढ़ी है। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) पहली बार 55000 अंक के पार बंद हुआ।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 08:51 AM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 08:51 AM (IST)
बाजार में उछाल का कमाल, दो दिन में 3.48 लाख करोड़ के मालिक हो गए ये इन्‍वेस्‍टर
बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 593.31 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,437.29 अंक पर पहुंच गया। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Share Market में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जारी रहा। इन दो दिन में निवेशकों की पूंजी 3,48,431.23 करोड़ रुपये बढ़ी है। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) पहली बार 55,000 अंक के पार बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 593.31 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,437.29 अंक पर पहुंच गया। यह इसका नया रिकॉर्ड है। दिन में कारोबार के दौरान एक समय Sensex 643.81 अंक की बढ़त के साथ 55,487.79 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

इससे पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स 318.05 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ था। शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी से बीएसई (BSE) की सूचीबद्ध कंपनियों का market capitalization 3,48,431.23 करोड़ रुपये बढ़कर 2,40,23,280.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है। मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Ind) देश की सबसे बड़ी कंपनी है। उसका मार्केट कैप 1,382,312.79 करोड़ रुपये है।

जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि शेयर बाजार में आई तेजी की सबसे अच्छी बात यह रही कि यह तेजी सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय और दूरसंचार जैसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले उच्च गुणवत्ता वाले शेयरों की अगुवाई में आई तेजी रही।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में टीसीएस 3.22 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ सबसे अधिक बढ़त वाला शेयर रहा। इसके बाद भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एल एण्ड टी, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज आटो और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे।

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इस साल यानी 2021 में कई नए मुकाम हासिल किए। इनका ब्योरा इस प्रकार है। 21 जनवरी, 2021 को पहली बार दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 50,000 अंक के स्तर को पार किया।

तीन फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के पार बंद हुआ। पांच फरवरी को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51,000 अंक के पार हुआ। आठ फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार बंद हुआ। 15 फरवरी को सेंसेक्स 52,000 अंक के पार हुआ।

22 जून को सेंसेक्स पहली बार दिन में कारोबार के दौरान 53,000 अंक के पार पहुंचा। सात जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार बंद हुआ।

चार अगस्त को सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 54,000 अंक के पार हुआ और उसके बाद 13 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार हुआ और पहली बार ही इस स्तर के पार बंद हुआ।

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,40,23,280.14 करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स 2021 में 7,685.96 अंक या 16.09 प्रतिशत चढ़ा है।

chat bot
आपका साथी