Stock Market Today: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 203 अंकों की तेजी

आज एक प्रमुख शेयरों में इंफोसिस एनटीपीसी टाटा मोटर्स टाटा स्टील और कोल इंडिया के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई। वहीं पावर ग्रिड हिंडाल्को नेस्ले इंडिया बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस की शुरुआत गिरावट पर हुई।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:41 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 10:12 AM (IST)
Stock Market Today: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 203 अंकों की तेजी
Stock Market LIVE Updates Indices open higher with Nifty around 11950

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 203.48 अंक ऊपर 40761.97 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.45 अंक उछलकर 11,957.90 पर खुला। 

पिछले कारोबरी दिन दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 148.82 अंक नीचे 40558.49 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 41.20 अंक की गिरावट के साथ 11896.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज एक प्रमुख शेयरों में इंफोसिस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और कोल इंडिया के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई। वहीं पावर ग्रिड, हिंडाल्को, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस की शुरुआत गिरावट पर हुई।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ खुले। इनमें फार्मा, आईटी, मीडिया, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 181.73 अंक नीचे 40525.58 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 50.10 अंक नीचे 11,887.55 पर हुई थी। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस भी बढ़त में थे। दूसरी ओर इंफोसिस, एचसीएल टेक, एचयूएल और एशियन पेंट्स लाल निशान में थे। 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,118.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख (संस्थागत कारोबार) अर्जुन यश महाजन ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों को बीच घरेलू बाजार अच्छे दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी