गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, फिर भी 49000 के पर कारोबार कर रहा सेंसेक्स, निफ्टी भी 14500 के ऊपर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांकन सेंसेक्स 76.91 अंक नीचे 49415.41 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.20 अंक गिरकर 14552.70 के स्तर पर खुला। बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 24.79 अंक की बढ़त के साथ 49492.32 के

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 10:05 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 10:05 AM (IST)
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, फिर भी 49000 के पर कारोबार कर रहा सेंसेक्स, निफ्टी भी 14500 के ऊपर
sensex down 76 points nifty above 14500

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनियाभर में मिले-जुले संकेतों के चलते आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांकन सेंसेक्स 76.91 अंक नीचे 49,415.41 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.20 अंक गिरकर 14,552.70 के स्तर पर खुला। बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 24.79 अंक की बढ़त के साथ 49492.32 के स्तर पर बंद और निफ्टी 1.40 अंक की तेजी के साथ 14564.85 के स्तर पर बंद हुआ था। 

आज के प्रमुख शेयरों की बात करें तो एसबीआई लाइफ, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर में मजबूती रही और यह हरे निशान पर खुले। जबकि, टेक महिंद्रा, एम एंड एम, अडाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज आईटी, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, मेटल, पीएसयू बैंक लाल निशान पर खुले। जबकि, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी ने हरे निशान के साथ शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Online Appointment: आधार में अपडेट के लिए लाइन में लगने की नहीं है जरूरत, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से हो जाएगा काम

बुधवार को सेंसेक्स की शुरुआत करीब 50000 के करीब हुई थी। यह 216.28 अंक बढ़कर 49,733.39 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 67 अंक ऊपर 14,630.50 के स्तर पर खुला था। 

यह भी पढ़ें: How to activate UAN: UAN नंबर को कैसे करें एक्टिवेट, जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 10 पैसे बढ़कर 73.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 73.16 पर खुला 73.10 से 73.23 के दायरे में रहा। कारोबार के अंत में यह 10 पैसे की तेजी के साथ 73.15 पर बंद हुआ। मंगलवार को कारोबार बंद होने के समय विनिमय दर 73.25 रुपये प्रति डालर थी। कल कच्चे तेल के वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.18 प्रतिशत बढ़कर 56.68 डालर प्रति बैरल हो गया। 

chat bot
आपका साथी