Stock Market: सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 14500 के ऊपर कर रहा कारोबार

शुक्रवार के प्रमुख शेयरों की बात की जाए तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक कोल इंडिया एचसीएल टेक टेक महिंद्रा फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स श्री सीमेंट ग्रासिम बीपीसीएल के शेयर लाल निशान पर खुले।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:13 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:13 AM (IST)
Stock Market: सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 14500 के ऊपर कर रहा कारोबार
stock market live update sensex down 250 points nifty above 14500

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार फ्लैट खुला। BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.73 अंक टूटकर 49544.43 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बिना किसी बदलाव के 14595.60 के स्तर पर था। शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 91.84 अंक की बढ़त के साथ 49,584.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty 30.70 अंक की तेजी के साथ 14,595.60 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह के 10:08 बजे सेंसेक्स 244.16 अंक गिरकर 49,340.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Online Appointment: आधार में अपडेट के लिए लाइन में लगने की नहीं है जरूरत, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से हो जाएगा काम

शुक्रवार के प्रमुख शेयरों की बात की जाए तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, श्री सीमेंट, ग्रासिम, बीपीसीएल के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज आईटी, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 76.91 अंक नीचे 49,415.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12.20 अंक कमजोर होकर 14,552.70 के स्तर पर खुला था। 

यह भी पढ़ें: Post Office PPF Account: ऑनलाइन जमा कर सकते हैं पैसा, जानिए सबसे सुरक्षित और आसान तरीका

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गुरुवार को 11 पैसे मजबूत होकर 73.04 प्रति डॉलर पर रहा। रुपया 73.18 प्रति डॉलर पर खुला था। कारोबार के दौरान रुपया 72.97 प्रति डॉलर दिन के उच्चतम स्तर और 73.18 प्रति डॉलर दिन के निचले स्तर को छुआ। यह पिछले दिन के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त लेकर 73.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। इस बीच कच्चा तेल के अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.21 प्रतिशत गिरकर 55.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

chat bot
आपका साथी