Adani समेत इन 15 स्‍टॉक्‍स ने कर दिया मालामाल, मुनाफा सुनकर उछल पड़ेंगे निवेशक

NSE पर अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के एक शेयर का बंद भाई सात मई 2020 को 104.35 रुपये पर रहा था। सात मई 2021 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 1310.30 रुपये पर रही। एक साल में कंपनी के शेयर में 1155% का उछाल देखने को मिला।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:34 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:56 AM (IST)
Adani समेत इन 15 स्‍टॉक्‍स ने कर दिया मालामाल, मुनाफा सुनकर उछल पड़ेंगे निवेशक
पिछले साल सात मई को अडाणी इंटरप्राइजेज के एक शेयर की कीमत 134.9 रुपये पर थी।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले साल मार्च के निचले स्तर से अब तक उल्लेखनीय उछाल देखने को मिला है। घरेलू शेयर बाजार के आंकड़े ये बताते हैं कि जिन निवेशकों ने पिछले साल मार्च के आखिरी सप्ताह और उसके बाद के कुछ सप्ताह तक बाजार में भरोसा कायम रखा और निवेश करना जारी रखा, उसने पिछले एक साल में काफी पैसे बनाए हैं। पिछले साल सात मई से इस साल सात मई के आंकड़ों पर गौर करें तो कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों को करीब 1155 फीसद तक का रिटर्न दिया है। 'Dhan Value' ने ऐसे ही 15 स्टॉक की सूची संकलित की है, जिसने पिछले एक साल में 500% से ज्यादा के रिटर्न से निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आइए उन स्टॉक्स पर एक नजर डालते हैंः  

1. Adani Total Gas Limited: NSE पर अडाणी समूह के अडाणी टोटल गैस लिमिटेड के एक शेयर का बंद भाई सात मई, 2020 को 104.35 रुपये पर रहा था। सात मई, 2021 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 1310.30 रुपये पर रही। इस तरह एक साल में कंपनी के शेयर में 1155 फीसद का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 

2. Intellect Design Arena: यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। 2020 के सात मई को कंपनी के एक शेयर की कीमत 64 रुपये पर थी। सात मई, 2021 को एक शेयर का भाव 795.85 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह इस सॉफ्टवेयर कंपनी के निवेशकों को एक साल में 1143 फीसद का रिटर्न हासिल हुआ। 

3. CG Power and Industrial Solutions: बिजली के उपकरण बनाने वाली कंपनी के एक शेयर की कीमत पिछले सात सात मई को 7.35 रुपये पर थी। कंपनी के एक शेयर की कीमत इस साल सात मई को 88.45 रुपये पर पहुंच गई। इस तरह कंपनी ने एक साल में 1103 फीसद का फायदा दिया है।  

4. Adani Enterprises Ltd: पिछले साल सात मई को अडाणी इंटरप्राइजेज के एक शेयर की कीमत 134.9 रुपये पर थी। इस साल की समान तारीख को कंपनी के एक शेयर का रेट 1298.90 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह कंपनी में निवेश करने वालों को महज एक वर्ष में 862 फीसद का फायदा मिला। 

5. EVEREST KANTO CYLINDER LIMITED: इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 862 फीसद का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के एक शेयर का भाव सात मई, 2021 को 125.40 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल सात मई को 14.35 रुपये पर रहा था। 

6. GODAWARI POWER AND ISPAT LIMITED: मेटल कंपनियों के शेयरों में हाल में काफी उछाल देखने को मिला। इस कंपनी ने भी निवेशकों पिछले एक साल में 772 फीसद का रिटर्न दिया है। NSE पर सात मई, 2020 को कंपनी एक शेयर की कीमत 115.35 रुपये पर थी, जो सात मई, 2021 को 1005.75 पर पहुंच गई थी। 

7. MASTEK LIMITED: वर्ष 2020 के सात मई को एक कंपनी के एक शेयर का भाव 276.10 रुपये पर था। यह सात मई, 2021 को 1972.90 पर पहुंच गया। इस तरह कंपनी के एक शेयर ने पिछले एक साल में 614 फीसद का रिटर्न दिया है। 

8. HINDUSTAN COPPER LIMITED: कंपनी के एक शेयर की कीमत पिछले साल सात मई, 2021 को 24.2 रुपये पर थी। इस साल मई की सात तारीख को यह 610 फीसद के उछाल के साथ 171.95 रुपये हो गई थी। 

9. Borocil Renewable: जिन निवेशकों ने पिछले साल सात मई को ये शेयर खरीदे होंगे, उन्हें हर शेयर के लिए 37.05 रुपये की दर से भुगतान करना होगा। इस कंपनी के शेयर का बंद भाव सात मई, 2021 को 253.30 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह कंपनी के शेयर ने निवशकों को पिछले एक साल में 583 फीसद का रिटर्न दिया। 

10. Ramco Systems: यह चेन्नई स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। कंपनी के एक शेयर की कीमत पिछले साल सात मई को 77.50 रुपये पर थी। इस साल सात मई को कंपनी के एक शेयर की कीमत 510.05 रुपये तक पहुंच गई। इस कंपनी के शेयरों से निवेशकों को एक वर्ष में 558 फीसद का फायदा हुआ। 

11. Neuland Lab: कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 541 फीसद का रिटर्न दिया है। कंपनी के एक शेयर की कीमत सात मई, 2021 को 418.05 रुपये पर रही थी। सात मई, 2021 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 2680.05 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर से निवेशकों को एक साल में 541 फीसद का फायदा हुआ।  

12. SALASAR TECHNO ENGINEERING LIMITED: इस कंपनी के एक शेयर का रेट सात मई, 2020 को 81.4 रुपये पर रहा था। सात मई, 2021 को यह 516.75 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को प्रत्येक शेयर से 534 फीसद का रिटर्न प्राप्त हुआ।  

13. Xelpmoc Design: इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 529 फीसद का रिटर्न दिया है। कंपनी के एक शेयर की कीमत सात मई, 2021 को 296.65 रुपये पर रही।  

14. Balaji Amines Limited: कंपनी के एक शेयर की कीमत सात मई, 2021 को 2403.45 रुपये पर पहुंच गई। कंपनी के एक शेयर की कीमत सात मई, 2020 को 388.4 रुपये पर रही थी। इस तरह कंपनी के निवेशकों को एक साल में 518 फीसद का मुनाफा हासिल हुआ। 

15. Adani Transmission: कंपनी के एक शेयर की कीमत सात मई, 2021 को 1176.40 रुपये पर पहुंच गई। इस कंपनी ने निवेशकों को एक साल में 509 फीसद का फायदा दिया है।

chat bot
आपका साथी