Stock Market 27 July: Sensex 274 अंक टूटा, निफ्टी 15800 के नीचे बंद

आज के प्रमुख शेयरों में एसबीआई लाइफ बजाज फिनसर्व एसबीआई हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं डॉक्टर रेड्डी सिप्ला एक्सिस बैंक डिविस लैब और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:09 PM (IST)
Stock Market 27 July: Sensex 274 अंक टूटा, निफ्टी 15800 के नीचे बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.40 अंकों की तेजी के साथ 15876.90 के स्तर पर खुला

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। stock market on 27 july सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर रहे उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 273.51 अंक टूटकर 52,578.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.00 अंक की गिरावट के साथ 15,746.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.02 अंक मजबूती के साथ 52999.29 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.40 अंकों की तेजी के साथ 15876.90 के स्तर पर खुला।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

आज के प्रमुख शेयरों में एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं डॉक्टर रेड्डी, सिप्ला, एक्सिस बैंक, डिविस लैब और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज मेटल और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स गिरावट पर बंद हुए। इनमें आईटी, फार्मा, ऑटो, मीडिया, बैंक, फाइनेंस सर्विस और एफएमसीजी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 123.53 अंकों की गिरावट के साथ 52,852.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.60 अंकों की गिरावट के साथ 15,824.45 के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 170.92 अंक टूटकर 52804.88 के स्तर पर खुला। निफ्टी 44.70 अंकों की गिरावट साथ 15811.30 के स्तर पर खुला था।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 163.31 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

chat bot
आपका साथी