शेयर बाजार उछाल के साथ हुआ बंद, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स

गुरुवार को स्टॉक मार्केट उछाल के साथ बंद हुआ। BSE सूचकांक सेंसेक्स 424.54 अंक यानी 0.72 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 59147.74 अंकों पर बंद हुआ। BSE के साथ साथ NSE में भी बढ़त देखने को मिली। NSE सूचकांक निफ्टी 110.05 अंक बढ़ोतरी के साथ 17629.50 अंक पर बंद हुआ।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:09 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:09 PM (IST)
शेयर बाजार उछाल के साथ हुआ बंद, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स
गुरुवार को शेयर मार्केट उछाल के साथ बंद हुआ

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE सूचकांक सेंसेक्स 417.96 अंक यानी 0.71 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 59,147.74 अंकों पर बंद हुआ। BSE के साथ साथ NSE में भी बढ़त देखने को मिली। गुरुवार को कारोबार खत्म होने पर NSE का सूचकांक निफ्टी 110.05 अंक यानी 0.63 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 17629.50 अंक पर बंद हुआ।

गुरुवार के दिन शेयर बाजारों में काफी अच्छी लिवाली देखने को मिली। BSE का 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने पहली बार 59,000 अंक के स्तर को छूने में कामयाबी हासिल की। गुरुवार की दोपहर 2:28 बजे सेंसेक्स पर 371.8 अंकों के उछाल के साथ 59,095 अंक के स्तर पर कारोबार था। सेंसेक्स के साथ निफ्टी पर भी 100.70 अंक यानी 0.57 फीसद की तेजी के साथ 17,620.15 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर IndusInd Bank के शेयर में सबसे ज्यादा 7.45 फीसद और ITC के शेयर में 7.13 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। इनके अलावा SBI, BPCL और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स पर इन शेयरों में रही तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर ITC के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.49 फीसद का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा IndusInd Bank, Kotak Mahindra Bank, HUL, Powergrid, Nestle India, Bajaj Auto, HUL, SBI, M&M, Nestle India और टाटा स्टील के शेयरों में भी सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी। इन कंपनियों के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टर्बो, मारुति, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डीज, एशियन पेंट्स, बजाज फिनजर्व और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

इन शेयरों में रही गिरावट

गुरुवार के शुरुआती कारोबार में NTPC के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। NTPC के अलावा Infosys, Tech Mahindra, Titan, Bajaj Finance, Bharti Airtel, TCS, Bajaj Finance, HDFC, Titan, Bharti Airtel और HCL Tech के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

chat bot
आपका साथी