Closing Bell: सेंसेक्स 440 अंक टूटा, निफ्टी 15,000 अंक के नीचे आया, PSU Banks के स्टॉक सबसे ज्यादा लुढ़के

BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 440.76 अंक या 0.87 फीसद की गिरावट के साथ 50405.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 142.70 अंक यानी 0.95 फीसद की टूट के साथ 14938.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:11 PM (IST)
Closing Bell: सेंसेक्स 440 अंक टूटा, निफ्टी 15,000 अंक के नीचे आया, PSU Banks के स्टॉक सबसे ज्यादा लुढ़के
Sensex पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 4.79 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 440.76 अंक या 0.87 फीसद की गिरावट के साथ 50,405.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 142.70 अंक यानी 0.95 फीसद की टूट के साथ 14,938.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में पीएसयू बैंक, फाइनेंस कंपनियों और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। Sensex पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 4.79 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। 

(यह भी पढ़ेंः बिना UAN के भी कर सकते हैं अपने पीएफ खाते से निकासी, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस) 

इसके अलावा SBI के शेयरों में 3.03 फीसद, पावरग्रिड के शेयर में 2.13 फीसद, डॉक्टर रेड्डीज के शेयर में 1.86 फीसद, एनटीपीसी के शेयर में 1.85 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1.80 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। इनके अलावा एचसीएल टेक, बजाज फिनजर्व, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट, सन फार्मा, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और आईटीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। 

सेंसेक्स पर ओएनजीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 1.95 फीसद का उछाल दर्ज किया गया। इसके अलावा मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। 

LKP Securities में प्रमुख (शोध) एस रंगनाथन ने कहा कि जेरोम पॉवेल के बयान और तेल की बढ़ती कीमतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। धातु और फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली की वजह से इंडेक्स दिनभर लाल निशान में रहे। शुक्रवार को MTAR Technologies को सब्सक्राइब करने की होड़ दिखी, जो सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सबसे अहम चीज रही। 

(यह भी पढ़ेंः SBI आज दे रहा है सस्ते में घर खरीदने का मौका, ई-ऑक्शन के जरिए लगा सकते हैं बोली, जानें इससे जुड़ी खास बातें)

chat bot
आपका साथी