अप्रैल-अगस्त के बीच स्टील निर्यात में जबरदस्त तेजी, पिछले वर्ष की तुलना में 153 फीसद से ज्यादा की वृद्धि

इस वर्ष भी अप्रैल-अगस्त 2020 के दौरान देश के स्टील निर्यात में पिछल वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 153 फीसद से अधिक की वृद्धि हुई है। pc pixabay

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 07:38 AM (IST)
अप्रैल-अगस्त के बीच स्टील निर्यात में जबरदस्त तेजी, पिछले वर्ष की तुलना में 153 फीसद से ज्यादा की वृद्धि
अप्रैल-अगस्त के बीच स्टील निर्यात में जबरदस्त तेजी, पिछले वर्ष की तुलना में 153 फीसद से ज्यादा की वृद्धि

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत 2019-20 में स्टील का शुद्ध निर्यातक रहा है। इस वर्ष भी अप्रैल-अगस्त 2020 के दौरान देश के स्टील निर्यात में पिछल वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 153 फीसद से अधिक की वृद्धि हुई है। इस्पात मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक, घरेलू कच्चे इस्पात उत्पादन की क्षमता 2014-15 में 109.85 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) से बढ़कर 2019-20 में 142.29 MTPA हो गई, जबकि कच्चे इस्पात का उत्पादन 2014-15 में 88.98 मिलियन टन प्रति वर्ष से बढ़कर 2019-20 में 109.1 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गया।

India was a net exporter of steel in 2019-20 and during the period of April-August 2020, steel exports from India have increased by more than 153% in comparison to the same period in 2019-20: Ministry of Steel https://t.co/HESEpmnLRY" rel="nofollow— ANI (@ANI) September 14, 2020

chat bot
आपका साथी