Jio Platforms में आया एक दिन में दूसरा बड़ा निवेश, Silver Lake 4,547 करोड़ में खरीदेगी अतिरिक्त 0.93 फीसद हिस्सेदारी

इस ताजा फंडिंग के साथ ही जियो प्लैटफॉर्म्स ने छह हफ्तों से भी कम सय में बड़े तकनीकी क्षेत्र के निवेशकों से 92202.15 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 02:49 PM (IST)
Jio Platforms में आया एक दिन में दूसरा बड़ा निवेश, Silver Lake 4,547 करोड़ में खरीदेगी अतिरिक्त 0.93 फीसद हिस्सेदारी
Jio Platforms में आया एक दिन में दूसरा बड़ा निवेश, Silver Lake 4,547 करोड़ में खरीदेगी अतिरिक्त 0.93 फीसद हिस्सेदारी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जियो प्लैटफॉर्म्स में छह हफ्तों में सातवां निवेश आ गया है। सिल्वर लेक और इसके को-इनवेस्टर्स जिओ प्लैटफॉर्म्स में अतिरिक्त 4,546.80 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। यह निवेश सिल्वर लेक द्वारा चार मई 2020 को घोषित 5,655.75 करोड़ रुपये के निवेश के अतिरिक्त है। इस तरह सिल्वर लेक और इसके को-इन्वेस्टर्स का जियो प्लैटफॉर्म्स में कुल निवेश 10,202.55 करोड़ रुपये का होगा। सिल्वर लेक के निवेश ने जियो प्लैटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइस वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी है। इस निवेश से सिल्वर लेक जियो प्लैटफॉर्म्स में 2.08 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगा।

इस ताजा फंडिंग के साथ ही जियो प्लैटफॉर्म्स ने छह हफ्तों से भी कम सय में बड़े तकनीकी क्षेत्र के निवेशकों से 92,202.15 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। जियो प्‍लैटफॉर्म्‍स में अमेरिकन प्राइवेट इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक के अलावा मुबादला, फेसबुक, विस्‍टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और केकेआर ने भी निवेश किया है। सिल्वर लेक को दुनिया की सबसे बड़ी टेक इन्वेस्टर कंपनी माना जाता है। सिल्वर लेक ने ट्विटर, अलिबाबा, अल्फाबेट की वेमो आदि कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है। सिल्वर लेक 40 बिलियन डॉलर से अधिक के एसेट्स दुनिया भर में मैनेज करती है।

सिल्वर लेक द्वारा किए गए समग्र निवेश पर टिप्पणी करते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, मुकेश अंबानी ने कहा, “सिल्वर लेक और इसके सह-निवेशक मूल्यवान साझेदार हैं। मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पांच सप्ताह के भीतर Jio प्लेटफार्मों में सिल्वर लेक का अतिरिक्त निवेश, भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके विश्वास का प्रतीक है। "

जियो प्लैटफॉर्म में सबसे पहले 22 अप्रैल को फेसबुक ने 43,573.62 करोड़ रुपये में 9.99 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। इसके बाद सिल्वर लेक ने 3 मई को 5,655.75 करोड़ रुपये में 1.15 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। जियो प्लैटफॉर्म्स में 8 मई को विस्टा ने 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। इसके बाद जनरल अटलांटिक ने 17 मई को 6,598.38 करोड़ रुपये में 1.34 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। इसके बाद केकेआर ने 22 मई को 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। पांच जून यानी शुक्रवार को मुबादला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। इसी दिन सिल्वर लेक ने एक बार फिर 4,546.80 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 0.93 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी