Shyam Metalics समेत इन दो कंपनियों में लगाया था पैसा तो जानिए कितनी ज्‍यादा हुई कमाई

Shyam Metalics and Energy Limited के शेयर गुरुवार को 306 रुपये के Price Band के मुकाबले 24 प्रतिशत से ज्‍यादा के प्रीमियम के साथ बाजार में List हुए। श्याम मेटलिक्स के शेयरों ने एनएसई पर 24.18 फीसदी प्रीमियम के साथ 380 रुपये से शुरुआत की।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 02:07 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:07 PM (IST)
Shyam Metalics समेत इन दो कंपनियों में लगाया था पैसा तो जानिए कितनी ज्‍यादा हुई कमाई
399.10 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे दाम। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Shyam Metalics and Energy Limited के शेयर गुरुवार को 306 रुपये के Price Band के मुकाबले 24 प्रतिशत से ज्‍यादा के प्रीमियम के साथ बाजार में List हुए। श्याम मेटलिक्स के शेयरों ने एनएसई पर 24.18 फीसदी प्रीमियम के साथ 380 रुपये से शुरुआत की। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 19.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 367 रुपये पर सूचीबद्ध हुए और बढ़त दर्ज करते हुए 399.10 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए, जो 30.42 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

Sona Comstar का हाल

वहीं Auto Spareparts बनाने वाली सोना बीएलडब्ल्यू यानि सोना कॉमस्टार (Sona Comstar) के शेयरों की करीब चार फीसदी प्रीमियम के साथ शुरुआत हुई। इनका निर्गम मूल्य 291 रुपये था। शेयरों ने बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 3.91 फीसदी की बढ़त के साथ 302.40 रुपये पर शुरुआत की, हालांकि बाद में इसमें 14.55 फीसदी की तेजी देखी गई। एनएसई पर सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर 3.43 फीसदी की बढ़त के साथ 301 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

बीते हफ्ते आए थे IPO

इन दोनों कंपनियों के आईपीओ बीते हफ्ते आए थे। श्याम मेटालिक्स का 909 करोड़ रुपये का IPO वित्त वर्ष 2021 का अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला IPO है। इस आईपीओ को 121.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस पब्लिक इश्यू को 256.11 करोड़ शेयर से भी ज्यादा की बिडिंग मिली थी जबकि इसका इश्यू साइज 2.10 करोड़ शेयरों का था। दूसरी ओर सोना कॉमस्टार को 5,500 करोड़ रुपये का इश्यू 2.28 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था।

chat bot
आपका साथी