Share Market: देनदारी चुकाने के संकेतों के चलते Vodafone Idea के शेयर में आया 11.76 फीसद का उछाल

Share Market शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर भारती एयरटेल का शेयर 0.44 फीसद या 2.50 की गिरावट के साथ 562.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 10:02 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 10:37 AM (IST)
Share Market: देनदारी चुकाने के संकेतों के चलते Vodafone Idea के शेयर में आया 11.76 फीसद का उछाल
Share Market: देनदारी चुकाने के संकेतों के चलते Vodafone Idea के शेयर में आया 11.76 फीसद का उछाल

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार आज सप्ताह के पहले दिन बढ़त के साथ खुला है और शुरुआती कारोबार में लगभग स्थिर बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सोमवार को 66.3 अंक की बढ़त के साथ 41,324.04 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 56 मिनट पर सेंसेक्स में 0.05 फीसद या 20.52 अंक की गिरावट देखने को मिल रही थी। इस गिरावट से सेंसेक्स 41,237.22 पर ट्रेंड कर रहा था। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 41,147.41 अक तक गया।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी सोमवार को 18.4 अंक की बढ़त के साथ 12,131.80 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में यह सोमवार सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर 0.08 फीसद या 9.70 अंक की तेजी के साथ 12,123.15 पर ट्रेंड कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी की 50 कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी GAIL, INDUSIND BANK, HINDUSTAN UNILEVER, TITAN और HDFC BANK के शेयरों में देखी जा रही थी। वहीं, YES BANK, ONGC, CIPLA, BPCL और IOC कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही थी।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर भारती एयरटेल का शेयर 0.44 फीसद या 2.50 की गिरावट के साथ 562.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कंपनी के शेयर के 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 567.55 है, जो बीती 14 फरवरी को देखा गया था। वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के शेयर की बात करें, तो यह निफ्टी पर सोमवार सुबह 11.76 फीसद या 0.40 की तेजी के साथ 3.80 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था। इस शेयर का 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 2.40 रुपये है।

भारतीय रुपये की बात करें, तो यह आज सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 71.43 पर खुला है। गौरतलब है कि रुपया शुक्रवार को 71.36 के स्तर पर बंद हुआ था।

chat bot
आपका साथी