Share Market Update: दिन की कमजोर शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

गुरुवार के दिन कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। दिन के समाप्त होने पर सेंसेक्स 54.81 अंकों की बढ़त के साथ 58305.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 15.75 अंकों की बढ़त से 17369.25 के स्तर पर बंद हुआ।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 04:37 PM (IST)
Share Market Update: दिन की कमजोर शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
आज दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ

नई दिल्ली, पीटीआइ। आज दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.81 अंकों की बढ़त के साथ 58,305.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 15.75 अंकों की बढ़त से 17,369.25 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर बाजार के खुलते ही कारोबार की धीमी रफ्तार देखने को मिली। कारोबारी दिन के शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ खुले थे।

वहीं गुरुवार सुबह वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी एक कमजोर नोट पर खुले थे। गुरुवार को कारोबारी दिन की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 46.4 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 58,203.86 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह दिन के शुरुआती सौदों में निफ्टी 5.85 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 17,347.65 पर कारोबार कर रहा था।

आज सुबह टेक महिंद्रा सेंसेक्स पैक में लगभग 1 फीसद की गिरावट के साथ शीर्ष स्थान पर रहा, इसके बाद एमएंडएम, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट का स्थान रहा। दूसरी ओर, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडिया लाभ पाने वालों में से थे।

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 29.22 अंक या 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 58,250.26 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 8.60 अंक या 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 17,353.50 पर बंद हुआ था।

इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में नेट सेलर्स थे, क्योंकि उन्होंने अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 802.51 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी।

रिलायंस सिक्योरिटीज के हेड-स्ट्रेटेजी बिनोद मोदी ने कहा कि "पिछले कुछ हफ्तों में रिकॉर्ड ऊंचाई देखने के बाद हाल के कारोबार में घरेलू शेयर थके हुए दिखाई दिए हैं।"

chat bot
आपका साथी