Share Market: शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट, जानिए किन शेयरों में है मंदी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। निफ्टी शुक्रवार को 14882.65 अंक पर खुला। सुबह 9 बजकर 37 अंक पर यह 0.13 फीसद या 19.40 अंक की गिरावट के साथ 14854.40 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 09:43 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 01:59 PM (IST)
Share Market: शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट, जानिए किन शेयरों में है मंदी
प्रतीकात्मक तस्वीर ( P C : Flickr )

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सपाट खुला है। शुरुआती कारोबार में भी बाजार में मामूली गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को मात्र 3 अंक की गिरावट के साथ 49,743.39 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर यह 0.19 फीसद या 92.06 अंक की गिरावट के साथ 49,654.15 पर ट्रेड करता दिखा।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। सबसे अधिक तेजी एचयूएल में 2.58 फीसद और सनफार्मा में 1.35 फीसद देखी गई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों का हाल

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। निफ्टी शुक्रवार को 14,882.65 अंक पर खुला। सुबह 9 बजकर 37 अंक पर यह 0.13 फीसद या 19.40 अंक की गिरावट के साथ 14,854.40 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 26 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के शेयरों का हाल

chat bot
आपका साथी