Share Market: शुरुआती कारोबार में देखी जा रही बढ़त, Nifty Metal और Nifty FMCG में सबसे अधिक तेजी

Share Market शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक बढ़त निफ्टी मेटल में 2.21 फीसद और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.60 फीसद देखने को मिली।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 09:55 AM (IST)
Share Market: शुरुआती कारोबार में देखी जा रही बढ़त, Nifty Metal और Nifty FMCG में सबसे अधिक तेजी
Share Market: शुरुआती कारोबार में देखी जा रही बढ़त, Nifty Metal और Nifty FMCG में सबसे अधिक तेजी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत में शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को करीब 192 अंक की तेजी के साथ 30,864.27 पर खुला है। यह मंगलवार सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर 1.24 फीसद या 380.43 अंक की बढ़त के साथ 31,053 पर ट्रेंड कर रहा था। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और सिर्फ 4 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त आईटीसी में 3.92 फीसद की देखने को मिली, इससे यह 193.65 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के शेयर में 3.25 फीसद, इंडसइंड बैंक में 2.74 फीसद, टाटा स्टील में 2.64 फीसद, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.84 फीसद, लार्सन एंड टुब्रो में 1.66 फीसद और एशियन पेंट में 1.55 फीसद की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: डाक विभाग कर रहा Shahi Lichi And Zardalu Mango की होम डिलीवरी, ऐसे करें ऑर्डर

यह भी पढ़ें: छंटनी के शिकार वर्कर्स को मिलेगी आर्थिक मदद, दी आएगी 15 दिनों के वेतन के बराबर राशि

उधर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल के शेयर में 3.52 फीसद, टीसीएस के शेयर में 1.27 फीसद, हीरो मोटो कॉर्प के शेयर में 0.65 फीसद और कोटक बैंक के शेयर में 0.14 फीसद देखने को मिली है।

शुरुआती कारोबार में मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी बढ़त के साथ ट्रेंड करता दिखा। यह मंगलवार सुबह  9 बजकर 26 मिनट पर 0.87 फीसद या 78.85 अंक की बढ़त के साथ 9,118.10 पर ट्रेंड करता दिखा। इस समय 50 शेयरों वाले निफ्टी के 41 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे थे।

निफ्टी में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक बढ़त जेएसडब्ल्यू स्टील में 4.91 फीसद, आईटीसी में 3.94 फीसद, इंडसइंड बैंक में 3.24 फीसद, एचडीएफसी बैंक में 2.96 फीसद और हिंडाल्को में 2.96 फीसद की देखने को मिली। वहीं, शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल में 3.51 फीसद, टीसीएस में 1.81 फीसद, जी एंटरटेनमेंट में 0.74 फीसद, हीरो मोटो कॉर्प में 0.68 फीसद और बजाज फिनसर्व में 0.58 फीसद की देखने को मिली है।

सेक्टोरल सूचकाकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक बढ़त निफ्टी मेटल में 2.21 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.60 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 1.54 फीसद, और निफ्टी बैंक में 1.66 फीसद की देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी आईटी में 0.29 फीसद और निफ्टी मीडिया में 0.28 फीसद की गिरावट देखी जा रही थी।

chat bot
आपका साथी