लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 229 अंक टूटा, निफ्टी 11,900 के नीचे पहुंचा

सेंसेक्स आज 1.35 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 40346.43 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब पांच अंकों की गिरावट के साथ 11908.30 पर खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 03:50 PM (IST)
लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 229 अंक टूटा, निफ्टी 11,900 के नीचे पहुंचा
लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 229 अंक टूटा, निफ्टी 11,900 के नीचे पहुंचा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 229.02 अंक गिरकर 40,116.06 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.00 अंक की गिरावट के बाद 11,840.45 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 लाल निशान और 10 हरे निशान और 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। सेंसेक्स आज 1.35 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 40,346.43 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब पांच अंकों की गिरावट के साथ 11,908.30 पर खुला।

एसबीआइ, एक्सिस बैंक, वेदांता, सन फार्मा, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडसइंड बैंक, आइटीसी, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में 3.69 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर टीसीएस, आरआइएल, एचयूएल, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी के शेयरों में 3.76 परसेंट तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा बीएसई के मेटल, रियल्टी, बैंक, कैपिटल गुड्स, यूटिलिटीज, हेल्थकेयर और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में 2.27 तक की गिरावट आई। वहीं एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स और आइटी सेक्टर के शेयरों में 1.60 परसेंट की तेजी दर्ज की गई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक मैन्यूफैक्चरिंग, माइनिंग और बिजली जैसे कोर सेक्टरों का उत्पादन घटने के कारण बाजार में नकारात्मक संकेत गया। इसके अलावा एसबीआइ ने जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.1 परसेंट से घटाकर पांच परसेंट कर दिया है। इससे भी शेयर बाजार प्रभावित हुए। अमेरिका-चीन में चल रही ट्रेड वार्ता पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बयानबाजी ने भी निवेशकों को निराश किया।एशिया के अन्य शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। इस दौरान हांगकांग में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के कारण शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार 1.82 परसेंट तक की गिरावट के साथ बंद हुए। 

इन शेयरों में रही गहमागहमी

ब्रिटानिया : अच्छे तिमाही नतीजों के चलते बुधवार को ब्रिटानिया के शेयरों में लगभग पांच परसेंट तक की तेजी देखी गई। बीएसई में कंपनी का शेयर 4.94 परसेंट की वृद्धि के साथ 3,270.25 रुपये की कीमत पर बंद हुआ। वहीं एनएसई में यह 4.84 परसेंट के तेजी के साथ 3,270.75 रुपये प्रति शेयर तक बिका। इससे पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान इसके मुनाफे में 32.90 परसेंट का इजाफा हुआ है।

इंडियन होटल्स : बुधवार के कारोबार में कंपनी के शेयरों में छह परसेंट से ज्यादा का उछाल देखा गया। इस दौरान बीएसई में कंपनी के शेयर 6.08 परसेंट की तेजी के साथ 155.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए। वहीं एनएसई में यह 6.17 परसेंट इजाफे के साथ 155.60 रुपये के भाव पर बिके। गौरतलब है कि जुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 69.30 परसेंट का इजाफा हुआ है।

यस बैंक : यस बैंक के शेयरों में 6.51 परसेंट तक की गिरावट देखी गई। जानकारों के मुताबिक बैंक के शेयरों में यह गिरावट प्रॉफिट बुकिंग के चलते आई। इससे पहले हीरो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड के चेयरमैन सुनील मुंजाल और डीएसपी ग्रुप के संस्थापक हेमेंद्र कोठारी द्वारा यस बैंक में 5-10 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने की खबरें आईं थीं। इससे बैंक के शेयरों में तेज उछाल आया था, जो बाद में प्रॉफिट बुकिंग के चलते फुर्र हो गया।

chat bot
आपका साथी