Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में भारी गिरावट, लाल निशान में बंद हुआ बाजार

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले और मिलेजुले वैश्विक संकेतों के कारण जल्‍द ही फ्लैट कारोबार करते नजर आए।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 03:48 PM (IST)
Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में भारी गिरावट, लाल निशान में बंद हुआ बाजार
Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में भारी गिरावट, लाल निशान में बंद हुआ बाजार

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 334.54 अंक गिरकर 38,963.84 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 71.95 अंक कमजोर होकर 11,589.90 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 हरे निशान और 23 लाल निशान में बंद हुए। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले और मिलेजुले वैश्विक संकेतों के कारण जल्‍द ही फ्लैट कारोबार करते नजर आए।

सेंसेक्स के गेनर और लूजर शेयर में इन कंपनियों के शेयर रहे। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस का शेयर 16 फीसद से अधिक नीचे आया। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 16.21 प्रतिशत के नुकसान से 643.30 रुपये पर बंद हुआ। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 53,451 करोड़ रुपये घट गया। 

अन्य कंपनियों में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3.51 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, बजाज आटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी के शेयर 3.06 फीसद तक चढ़े। बीएसई मिडकैप में 0.09 फीसद की गिरावट आई। स्मॉलकैप 0.48 फीसद चढ़ गया। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का टोक्यो और दक्षिण कोरिया का सियोल सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। 

इस बीच मंगलवार को रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 70.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.36 फीसद की बढ़त के साथ 59.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

chat bot
आपका साथी