Share Market: बढ़त के साथ खुले बाजार, इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में दिख रही तेजी

Share Market गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से मात्र 5 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखाई दिए।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:36 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:37 AM (IST)
Share Market: बढ़त के साथ खुले बाजार, इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में दिख रही तेजी
Share Market: बढ़त के साथ खुले बाजार, इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में दिख रही तेजी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 350 अंक की बढ़त के साथ 36,401.20 पर खुला है। सेंसेक्स गुरुवार सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर 0.06 फीसद या 20.01 अंक की बढ़त के साथ 36,071.82 पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से मात्र 5 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखाई दिए।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल (9:40AM)

 

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ ट्रेंड करता दिखा। निफ्टी गुरुवार सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर 0.02 फीसद या 2 अंक की बढ़त के साथ 10,620.20 पर ट्रेंड कर रहा था। इस समय 50 शेयरों वाले निफ्टी के 9 शेयर हरे निशान पर और 41 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखाई दिए।

निफ्टी के शेयरों का हाल (9:40 AM)

यह रहा सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

गुरुवार सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से सिर्फ एक सूचकांक में बढ़त और बाकी सभी सूचकांकों में गिरावट देखी गई। सेक्टोरल सूचकांकों में से सिर्फ निफ्टी आईटी में 4.74 फीसद की तेजी देखी गई। वहीं, निफ्टी बैंक में 0.64 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.65 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.04 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.52 फीसद, निफ्टी फार्मा में 0.17 फीसद, निफ्टी रियल्टी में 1.02 फीसद, निफ्टी मेटल में 1.21 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 1.39 फीसद और निफ्टी मीडिया में भी 0.39 फीसद की गिरावट देखने को मिली।

chat bot
आपका साथी