हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों हरे निशान में

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.70 अंकों की बढ़त के साथ 11235.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान और 12 शेयर लाल निशान में कारोबार कर

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 09:29 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 09:29 AM (IST)
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों हरे निशान में
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों हरे निशान में

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 9:18 बजे अंक 115.54 अंक ऊपर जाकर 37,992.88 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,235.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान और 12 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले कारोबारी दिन BSE Sensex 433.15 अंक या 1.13% की गिरावट के साथ 37877.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty 122.10 अंक यानी 1.08% की गिरावट के साथ 11178.40 अंक पर बंद हुआ।

सुबह 9:42 बजे सेंसेक्स के शेयरों का हाल

आज के दिग्गज शेयरों में एल एंड टी, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, जी लिमिटेड, एम एंड एम, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, बजाज फिन्सर्व और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंफ्राटेल, टाटा मोटर्स, रिलायंस और टाटा स्टील लाल निशान पर खुले।  

शुक्रवार को बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 110.97 अंक यानी 0.29 फीसद ऊपर 38421.46 के स्तर पर था और निफ्टी 0.31 फीसद यानी 34.85 अंकों की बढ़त के साथ 11335.30 के स्तर पर खुला था।

chat bot
आपका साथी