बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 287 अंकों की तेजी, निफ्टी 11 हजार के पार कर रहा कारोबार

निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान और 4 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:27 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:27 AM (IST)
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 287 अंकों की तेजी, निफ्टी 11 हजार के पार कर रहा कारोबार
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 287 अंकों की तेजी, निफ्टी 11 हजार के पार कर रहा कारोबार

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह 9:19 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 287.04 अंकों की उछाल के साथ 37,974.95 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 78.75 की बढ़ोतरी के साथ 11,174.00 पर खुला। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान और 4 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 2.03 फीसद या 748.31 अंक की बढ़त के साथ 37,687.91 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी मंगलवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी मंगलवार को 1.94 फीसद या 211.25 अंक की बढ़त के साथ 11,102.85 पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों में आज इंफ्राटेल, एल एंड टी, रिलायंस, इंफोसिस, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी, एचडीएफसी, ओएनजीसी और एसबीआई की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं टाटा मोटर्स, टाइटन, पावर ग्रिड, बीपीसीएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हिंडाल्को, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो और आईओसी के शेयर गिरावट पर खुले।

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही। डाउ जोंस 0.62 फीसद की बढ़त के साथ 164.07 अंक ऊपर 26,828.50 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक 0.35 फीसद बढ़त के साथ 38.37 अंक ऊपर 10,941.20 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.36 फीसद बढ़त के साथ 11.90 पॉइंट ऊपर 3,306.51 पर बंद हुआ था।

chat bot
आपका साथी