सेंसेक्स ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड; 60,400 के पार पहुंचा, निफ्टी 17,900 के ऊपर, Maruti, HDFC Bank और Bajaj Auto के शेयर चमके

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह 0916 बजे सेंसेक्स 202.67 अंकों की बढ़त के साथ 60251.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्स 299.48 अंक चढ़कर 60347.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:39 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:13 AM (IST)
सेंसेक्स ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड; 60,400 के पार पहुंचा, निफ्टी 17,900 के ऊपर, Maruti, HDFC Bank और Bajaj Auto के शेयर चमके
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स ने आज फिर नया रिकॉर्ड कायम किया। सेंसेक्स सुबह के कारोबार के दौरान 60,412 अंक के स्तर को छू गया। सुबह 09:16 बजे सेंसेक्स 202.67 अंकों की बढ़त के साथ 60251.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्स 299.48 अंक चढ़कर 60,347.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 60.70 अंक बढ़कर 17,913.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, एम एंड एम, मारुति, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एल एंड टी, कोटक बैंक, टाइटन, आईटीसी, सन फार्मा, टीसीएस, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले।

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार खुला था। वहीं निफ्टी 93.30 अंकों की बढ़त के साथ 17916.30 के स्तर पर खुला था। 

शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 163.11 अंकों की बढ़त के साथ 60,048.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.25 अंकों की तेजी के साथ 17,853.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजारों के आंकड़े के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 442.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशिया के दूसरे शेयर बाजारों में शंघाई में शेयर मध्य सत्र के सौदों में एक फीसद से अधिक गिर गए, जबकि टोक्यो, सियोल और हांगकांग के शेयर बाजार लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.18 फीसद बढ़कर 78.14 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया उसके मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 73.73 पर आ गया। हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में निरंतर तेजी तथा अमेरिकी डॉलर के दूसरी वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले कमजोर होने से रुपये को कुछ मदद मिली एवं उसमें और गिरावट थम गयी।

chat bot
आपका साथी