सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 11,200 के नीचे कर रहा कारोबार

दोपहर के 216 बजे सेंसेक्स 529.64 अंकों की गिरावट के साथ 37780.85 पर और निफ्टी 145.30 अंक टूटकर 11155.15 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:15 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 02:24 PM (IST)
सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 11,200 के नीचे कर रहा कारोबार
सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 11,200 के नीचे कर रहा कारोबार

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 110.97 अंक बढ़कर 38421.46 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.85 अंकों की बढ़त के साथ 11335.30 के स्तर पर खुला।

दोपहर के 2:16 बजे सेंसेक्स 529.64 अंकों की गिरावट के साथ 37,780.85 पर और निफ्टी 145.30 अंक टूटकर 11,155.15 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों से 9 शेयर हरे निशान और 41 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 

सेंसेक्स में SUNPHARMA, INFY, TATASTEEL और NTPC को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान में कारोबार करते पाए गए।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 59.14 अंक नीचे 38310.49 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 7.95 अंकों की गिरावट के साथ 11300.45 के स्तर पर बंद हुआ था। सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 169.55 अंकों की उछाल के साथ 38,480.04 और निफ्टी 44.70 अंकों की वृद्धि के साथ 11,345.15 के अंक पर कारोबार कर रहे थे।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज आज एल एंड टी, इंफ्राटेल, गेल, बीपीसीएल, टीसीएस, डॉक्टर रेड्डी, विप्रो, अडीणी पोर्ट्स, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, मारुति और पावर ग्रिड लाल निशान पर खुले। 

chat bot
आपका साथी