Share Market: सेंसेक्स में 250 अंकों की गिरावट, निफ्टी 11,000 से नीचे, इन शेयरों में है मंदी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 03.40 अंकों की गिरावट के साथ 11000.10 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 10965.25 अंकों तक गया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 10:00 AM (IST)
Share Market: सेंसेक्स में 250 अंकों की गिरावट, निफ्टी 11,000 से नीचे, इन शेयरों में है मंदी
Share Market: सेंसेक्स में 250 अंकों की गिरावट, निफ्टी 11,000 से नीचे, इन शेयरों में है मंदी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 46.15 अंकों की बढ़त के साथ 37,169.46 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 36,992.99 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 03.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,000.10 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 10,965.25 अंकों तक गया।

आज 9 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 150.80 अंकों की गिरावट के साथ 36,972.51 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 42.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,961.20 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक निफ्टी की 50 कंपनियों में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 32 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा था।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी VEDANTA LIMITED, YES BANK, TITAN, ASIAN PAINT और HINDALCO INDUSTRIES LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से INDIABULLS HOUSING FINANCE LIMITED, HCL TECHNOLOGIES LIMITED, TECH MAHINDRA LIMITED, AXIS BANK और HERO MOTOCO कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को भारतीय रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.82 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.59 पर बंद हुआ था। उधर मंगलवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 1.50 फीसद की गिरावट के साथ 61.74 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 1.09 फीसद की गिरावट के साथ 68.26 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।

chat bot
आपका साथी