Corona: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 1375 अंक कमजोर, निफ्टी 8300 से नीचे

सोमवार को यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला.

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 09:21 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 07:00 PM (IST)
Corona: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 1375 अंक कमजोर, निफ्टी 8300 से नीचे
Corona: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 1375 अंक कमजोर, निफ्टी 8300 से नीचे

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1375 (4.61%) अंकों की गिरावट के साथ 28,440.32 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 379.15 अंकों (4.38%) की कमी के साथ 8,281.10 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान और 38 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स आज दिन भर के कारोबार के दौरान 29,497.57 अंकों के उच्च स्तर तक गया, वहीं एक बार यह गिरकर 28,290.99 अंकों के न्यूनतम स्तर तक कारोबार करते पाया गया।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही। इमें करीब 12 फीसद की गिरावट आयी। उसके बाद क्रमश: दोनों एचडीएफसी (एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक), टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक तथा मारुति का स्थान रहा। वहीं दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, एचयूएल और एक्सिस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे। 

विभिन्न रेटिंग एजेंसियों के देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान कम किये जाने से दोपहर के कारण कारोबार में तेज बिकवाली देखी गयी। यह स्थिति तब है जब आरबीआई ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये नीतिगत दर में बड़ी कटौती समेत अन्य कदम उठाया है। फिच सोल्यूशंस ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलोंके बीच निजी खपत में कमी और निवेश में गिरावट को देखते हुए अगले वित्त वर्ष 2020-21 के लिये भारत का जीडीपी वृद्धि दर अनुमान कम कर 4.6 फीसद कर दिया है।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 882.31 (2.96%) अंकों की गिरावट के साथ 28,933.28 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 284.65 (3.29%) अंकों की कमी के साथ 8,375.60 पर खुला। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे टूटकर 75.21 के स्तर पर आया। जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 74.85 के स्तर पर बंद हुआ था। 

प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 8400 के नीचे चल रहा था। सुबह 09:01 बजे सेंसेक्स 236.43 अंक (0.79%) 29579.16 पर और निफ्टी 301.00 अंक (3.48%) 8359.25 पर थे।

chat bot
आपका साथी