सेंसेक्स में 142 अंकों की तेजी-निफ्टी 10790 के करीब हुआ बंद, मेटल और फार्मा में रही तेजी

गुरुवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 09:28 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:21 PM (IST)
सेंसेक्स में 142 अंकों की तेजी-निफ्टी 10790 के करीब हुआ बंद, मेटल और फार्मा में रही तेजी
सेंसेक्स में 142 अंकों की तेजी-निफ्टी 10790 के करीब हुआ बंद, मेटल और फार्मा में रही तेजी

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 142 अंकों की तेजी के साथ 35,898 पर और निफ्टी 54 अंकों की तेजी के साथ 10,789 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 36 हरे और 14 लाल निशान में बंद हुए हैं। वहीं निफ्टी का मिडकैप 0.92 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 1.07 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 0.43 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.88 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.39 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.13 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 1.13 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 1.16 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.39 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: आज के कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल आईबीयूएलएचएसजीएफआईएन 6.32 फीसद की तेजी, बजाजफिनएसवी 3.21 फीसद की तेजी, टाटा मोटर्स 3.16 फीसद की तेजी, डॉ रेड्डी 3.12 फीसद की तेजी और वेदएल 2.59 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इन्फ्राटेल 1.87 फीसद की गिरावट, येस बैंक 1.08 फीसद की गिरावट, इन्फी 0.90 फीसद की गिरावट, एनटीपीसी 0.58 फीसद की गिरावट और कोल इंडिया 0.54 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 19.91 (0.06%) गिरकर 35,736.35 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.50 (0.04%) अंक कम होकर 10,730.95 पर कारोबार कर रहा था।हालांकि कई बार के उतार-चढ़ाव के बाद दोपहर ढाई बजे सेंसेक्स 204.53 अंको की उछाल के साथ 35,960.79 और निफ्टी 68.20 अंको की बढ़त के साथ  10,803.65 के स्तर पर आ गया था। गौरतलब है कि बुधवार को दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 403 अंकों की तेजी के साथ 35,756 पर और निफ्टी 131 अंकों की तेजी के साथ 10,735 पर कारोबार कर बंद हुआ था। 

chat bot
आपका साथी