शेयर बाजार: मामूली बढ़त के साथ 35,962 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10,800 के ऊपर

हफ्ते के आखिरी दिन के कारोबार में शेयर बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 09:36 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 04:43 PM (IST)
शेयर बाजार: मामूली बढ़त के साथ 35,962 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10,800 के ऊपर
शेयर बाजार: मामूली बढ़त के साथ 35,962 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10,800 के ऊपर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और दिन-भर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 33.29 अंको की तेजी के साथ 35,962.93 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 13.90 अंको की बढ़त के साथ 10,805.45 पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स सुबह 39 अंक गिरकर 35890 के साथ और निफ्टी 15 अंक गिरकर 10,776 पर खुले। बाजार बंद होते समय एनएसई पर 29 शेयर हरे निशान और 21 लाल निशान पर बंद हुए। गौरतलब है कि गुरुवार को कारोबार खत्म होने के दौरान सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी से साथ 35,929 पर और निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 10,791 पर बंद हुए।

सेंसेक्स की बात करें तो इसमें भारती एयरटेल, यस बैंक, एचडीएफसी, विप्रो, एशियन पेंट्स, टीसीएस, आईटीसी हरे निशान से ऊपर खुले। वहीं एचडीएफसी, टाटा स्टील, मारुति, कोटक बैंक, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, ओनजीसी, यस बैंक, रिलायंस आदि लाल निशान पर खुले।

शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 71.82 पर कारोबार करते देखा गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक नए गवर्नर शक्तिकांत दास के भारतीय रिजर्व बैंक की केंद्रीय बोर्ड की बैठक से पहले विदेशों में कुछ मुद्रा की तुलना में अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71.80 के कमजोर नोट पर खुला और फिर गिरकर 71.82 पर आ गया। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 33 पैसे मजबूत रहा था।  

chat bot
आपका साथी