सेंसेक्स 300 अंक टूटकर 35,474 पर हुआ बंद, आईटी और मेटल में हुई भारी बिकवाली

मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:42 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:17 PM (IST)
सेंसेक्स 300 अंक टूटकर 35,474 पर हुआ बंद, आईटी और मेटल में हुई भारी बिकवाली
सेंसेक्स 300 अंक टूटकर 35,474 पर हुआ बंद, आईटी और मेटल में हुई भारी बिकवाली

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए अमंगलकारी साबित हुआ। दिन का कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 300 अंक टूटकर 35,474 पर और निफ्टी 114 अंक टूटकर 10,648 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 6 हरे निशान पर और 44 लाल निशान पर बंद हुए। वहीं निफ्टी 50 का मिडकैप 1.12 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 1.33 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ।

आईटी-फार्मा-मेटल में भारी बिकवाली: मंगलवार के कारोबार में आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली है। सेक्टोरियल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो 0.80 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.77 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.82 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 2.16 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 2.83 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 1.92 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.04 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ।

12 बजकर 30 मिनट का हाल: 12 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 103 अंकों की कमजोरी के साथ 35,671 पर और निफ्टी 43 अंकों की कमजोरी के साथ 10,719 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 21 हरे और 29 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो इस समय मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

आईटी, फार्मा और मेटल में बड़ी गिरावट: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इस समय निफ्टी ऑटो 0.23 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.33 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.10 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 1.75 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 1.90 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा में 1.06 फीसद की गिरावट और निफ्टी आईटी में 0.33 फीसद की तेजी दिख रही थी।

भारतीय रुपये ने भी की मजबूत शुरुआत: मंगलवार के कारोबार में भारतीय रुपये ने मजबूत शुरुआत की है। आज भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 29 पैसे मजबूत होकर 71.38 के स्तर पर खुला। वहीं कुछ मिनटों के बाद यह डॉलर के मुकाबले 71.31 के स्तर पर आ गया। विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि अगर रुपये को इसी तरह समर्थन मिलना जारी रहा तो यह दिसंबर तक 70.40 का स्तर छू सकता है।  
  

chat bot
आपका साथी