Share Market: एचसीएल, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों में देखी जा रही तेजी, बजाज फिनसर्व में गिरावट

Share Market संसेक्स मंगलवार सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 0.04 फीसद या 16.54 अंक की बढ़त के साथ 38005 पर ट्रेंड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 09:45 AM (IST)
Share Market: एचसीएल, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों में देखी जा रही तेजी, बजाज फिनसर्व में गिरावट
शेयर बाजार के लिए प्रतीकात्मक फोटो Pic Credit: Pexels

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले हैं, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार ने अपनी बढ़त खो दी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 166.57 अंक की बढ़त के साथ 38,200.71 पर खुला। संसेक्स मंगलवार सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 0.04 फीसद या 16.54 अंक की बढ़त के साथ 38,005 पर ट्रेंड करता दिखा। इसके बाद 9 बजकर 39 मिनट पर यह 277 अंक की गिरावट के साथ 37,756.35 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे। इस समय सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा में 1.46 फीसद देखी गई।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल (9:30 AM)

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह मंगलवार सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर 0.71 फीसद या 80.25 अंक की गिरावट के साथ 11,170.30 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इस समय निफ्टी के 50 शेयरों में से सात शेयर हरे निशान पर और 43 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे।

निफ्टी के शेयरों का हाल (9:30 AM)

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सभी 11 सूचकांक गिरावट के साथ ट्रेंड करते देखे गए। सूचकांकों में से निफ्टी बैंक में 0.72 फीसद, निफ्टी ऑटो में 2.22 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.78 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 1.12 फीसद, निफ्टी आईटी में 0.31 फीसद, निफ्टी मीडिया में 4.68 फीसद, निफ्टी मेटल में 2.72 फीसद, निफ्टी फार्मा में 1.26 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.81 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.82 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 4.04 फीसद की गिरावट देखी गई।

chat bot
आपका साथी