शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 207 अंक टूटकर 61,000 के पार पहुंचा, निफ्टी 18,200 के ऊपर बंद

stock market closing bell बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 206.93 अंकों की गिरावट के साथ 61143.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.45 अंकों की गिरावट के साथ 18210.95 के स्तर पर बंद हुआ।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:52 PM (IST)
शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 207 अंक टूटकर 61,000 के पार पहुंचा, निफ्टी 18,200 के ऊपर बंद
Sensex tumbles 206 93 points to end at 61143 Nifty drops 57 45 points to 18210 95

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट रही लेकिन सेंसेक्स 61 हजार के पार बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 206.93 अंकों की गिरावट के साथ 61,143.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,210.95  के स्तर पर बंद हुआ।

Sensex tumbles 206.93 pts to end at 61,143.33; Nifty drops 57.45 pts to 18,210.95

— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2021

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में गिरावट के कारण इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स बुधवार को 207 अंक टूट गया। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक 6 फीसद से अधिक की गिरावट के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचयूएल और टाटा स्टील का स्थान रहा। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, सन फार्मा, इंफोसिस, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में रहे।

एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोप में स्टॉक एक्सचेंज भी मध्य सत्र सौदों में नकारात्मक नोट पर कारोबार कर रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.09 फीसद की गिरावट के साथ 84.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच बाजार में कारोबार सुस्त रहा। शुरुआत में एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से धारणा प्रभावित हुई। बाद में विभिन्न क्षेत्रों में मिलाजुला रुख देखने को मिला।’’

आज सेंसेक्स 13.11 अंकों की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला था।

डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 75.03 प्रति डॉलर पर

विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया सात पैसे टूटकर 75.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

chat bot
आपका साथी