शेयर बाजार गिरावट के साथ कर रहा कारोबार, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों लाल निशान में

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 86 अंक चढ़कर 48630 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 194 अंकों की बढ़त के साथ 14504 पर खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:59 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:59 AM (IST)
शेयर बाजार गिरावट के साथ कर रहा कारोबार, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों लाल निशान में
Sensex rises nearly 100 points Nifty above 14550

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एमएंडएम जैसे शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से अधिक टूट गया। खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 216.73 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,327.33 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 62.55 अंक या 0.43 प्रतिशत फिसलकर 14,442.25 पर था।

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 86 अंक चढ़कर 48,630 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 194 अंकों की बढ़त के साथ 14,504 पर खुला। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट इंफोसिस में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और कोटक बैंक मुनाफे में थे।

सेंसेक्स मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्र में 660.68 अंक या 1.38 प्रतिशत बढ़कर 48,544.06 पर और निफ्टी 194 अंक या 1.36 प्रतिशत बढ़कर 14,504.80 अंक पर बंद हुआ था। बाजार बुधवार को भीमराव आंबेडकर जयंती पर बंद थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 66.58 बैरल प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

chat bot
आपका साथी