Stock Market में लौटी रौनक, Sensex 835 अंक चढ़ा, सभी प्रमुख कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ हुए बंद

सप्ताह के आखिरी सत्र में Sensex 835.06 अंक यानी 2.28 फीसद की तेजी के साथ 37388.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 244.80 अंक या 2.27% की बढ़त के साथ 11050.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:31 PM (IST)
Stock Market में लौटी रौनक, Sensex 835 अंक चढ़ा, सभी प्रमुख कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ हुए बंद
Sensex पर बजाज फिनजर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.64 फीसद की तेजी देखने को मिली। (PC: ANI)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में पिछले कई सत्र से चल रही गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। सप्ताह के आखिरी सत्र में Sensex 835.06 अंक यानी  2.28 फीसद की तेजी के साथ 37388.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 244.80 अंक या 2.27% की बढ़त के साथ 11050.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Sensex पर बजाज फिनजर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.64 फीसद की तेजी देखने को मिली। इसी तरह HCL Tech के शेयर में 5.30 फीसद, भारती एयरटेल के शेयर में 4.98 फीसद, इंडसइंड बैंक के शेयर में 4.97 फीसद, लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में 4.58 फीसद की तेजी देखने को मिली। 

Sensex की 30 शीर्ष कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। 

अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो और सिओल में बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, शंघाई और हांगकांग में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

प्रमुख यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिश्रित रुख देखने को मिल रहा है। 

कोटक सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट (पीसीजी रिसर्च) संजीव जरबडे ने कहा, ''अमेरिका में किसी भी तरह के प्रोत्साहन वाले उपाय से बाजार को बल मिलता। अगर बाजार में मौजूदा स्तर पर करेक्शन होता है तो निवेशकों को लंबी अवधि में धन बनाने के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश करनी चाहिए।''

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 73.61 के स्तर पर रहा।

ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.05 फीसद की तेजी के साथ 41.96 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही थी। 

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 1,885.69 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। 

chat bot
आपका साथी