मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स अब भी 50,000 के नीचे

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12 अंक अंक की बढ़त के साथ 49763 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14748 के स्तर पर खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:54 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:36 AM (IST)
मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स अब भी 50,000 के नीचे
Sensex opens at 49763 with a gain of 12 points Nifty at 14748

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12 अंक अंक की बढ़त के साथ 49,763 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14,748 के स्तर पर खुला। 

पिछले कारोबार में सेंसेक्स 7.09 अंक की मामूली तेजी के साथ 49751.41 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 32.10 अंक की तेजी के साथ 14707.80 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 225.67 अंक की बढ़त के साथ 49,969.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 68.30 अंक ऊपर 14,744 के स्तर पर खुला था। 

शुरुआती कारोबार में आज के प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, श्री सीमेंट और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं मारुति, यूपीएल, इंफोसिस, एचडीएफसी और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

सेंसेक्स के शेयरों में आज BAJFINANCE, AXISBANK, SBIN, M&M, ULTRACEMCO, RELIANCE, TITAN, ONGC, BHARTIARTL, LT, HDFCBANK और BAJAJ-AUTO के शेयर लाभ में रहे।  जबकि TCS, KOTAKBANK, POWERGRID, DRREDDY और HINDUNILVR लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

कारोबारियों ने कहा कि कोविड- 19 के मामले बढ़ने और खरीदारी के लिये किसी तरह के प्रोत्साहन के अभाव में निवेशकों की धारणा प्रभावित रही। पिछले कारोबार में एशिया के अनय बाजारों में शंघाई और सोल के बाजार गिरावट में बंद हुये जबकि हांग कांग में बढ़त रही। वहीं यूरोप के बाजारों में कारोबार के शुरुआती दौर में नकारात्मक रुख दिखाई दिया। इस बीच कच्चे तेल के वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट का भाव 0.81 प्रतिशत बढ़कर 64.88 डालर प्रति बैरल पर बोला गया। वहीं रुपया दिन के उच्चतम स्तर से नीचे आया लेकिन कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिन के मुकाबले तीन पैसे ऊंचा रहकर 72.46 रुपये प्रति डालर पर बंद होने में कामयाब रहा।

chat bot
आपका साथी