Share Market खुलते ही बना रॉकेट, Banking-Auto स्‍टॉक्‍स में दिखी तेजी

BSE Sensex मंगलवार को सुबह 9.15 बजे 49986 अंक पर खुला। इसमें कल के बंद से करीब 500 अंक की तेजी देखी गई। Banking और Auto stocks में अच्‍छी तेजी देखी गई। लगभग सभी बैंकों के शेयर 1.3 फीसद से 2.7 फीसद के बीच चढ़े हुए थे।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:23 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:23 AM (IST)
Share Market खुलते ही बना रॉकेट, Banking-Auto स्‍टॉक्‍स में दिखी तेजी
Bharti Airtel के शेयर में गिरावट देखने को मिली। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। BSE Sensex मंगलवार को सुबह 9.15 बजे 49,986 अंक पर खुला। इसमें कल के बंद से करीब 500 अंक की तेजी देखी गई। 9.30 बजे के करीब इसमें और तेजी देखी गई और यह 50,183.20 अंक पर पहुंच गया। Banking और Auto stocks में अच्‍छी तेजी देखी गई। लगभग सभी बैंकों के शेयर 1.3 फीसद से 2.7 फीसद के बीच चढ़े हुए थे। Bharti Airtel के शेयर में गिरावट देखने को मिली। NSE Nifty 50 index भी 182 अंक की तेजी के साथ 15100 अंक पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले शेयर बाजार में सोमवार को लगभग 7 सप्ताह की सबसे जोरदार तेजी दिखी। Covid 19 संक्रमण के दैनिक मामले कम होने के साथ निवेशकों का भरोसा बढ़ने से BSE सेंसेक्स में 848 अंक से ज्‍यादा का उछाल आया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 848.18 अंक यानी 1.74 प्रतिशत उछलकर 49,580.73 बंद हुआ। NSE Nifty भी 245.35 अंक यानि 1.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,923.15 अंक पर पहुंच गया। इन सूचकांकों में 30 मार्च के बाद यह किसी दिन की सबसे बड़ी तेजी है।

निवेशकों की संपत्ति 3,03,725.89 करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में सोमवार को आए इस उछाल के साथ निवेशकों की संपत्ति 3,03,725.89 करोड़ रुपये बढ़ गई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 848.18 अंक की तेजी से कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Share Market listed companies) 3,03,725.89 करोड़ रुपये उछलकर 2,13,64,459.08 करोड़ रुपये पहुंच गया। 

इंडसइंड बैंक शीर्ष पर

Sensex के शेयरों में 7.27 प्रतिशत की तेजी के साथ इंडसइंड बैंक शीर्ष पर रहा। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ एल एंड टी, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और पावरग्रिड आदि शेयरों में गिरावट रही। बीएसई में पंजीकृत छोटी और मझोली पूंजी वाली कंपनियों के सूचकांकों में 1.63 प्रतिशत तक की तेजी रही।

कोविड मामलों में तेजी से कमी

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि संक्रमण के मामले कम होने के साथ बैंक, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आई। बाजार को उम्मीद है कि कोविड मामलों में तेजी से कमी आएगी। इससे ‘लॉकडाउन’ को लेकर चिंता कम हुई है और 2021-22 के आर्थिक अनुमानों को लेकर संभावना बेहतर हुई है। इससे संपत्ति गुणवत्ता को लेकर चिंता कुछ कम होने से बैंक शेयरों में तेजी रही।

chat bot
आपका साथी