Share Baazar में आज इस कारण नहीं होगी Trading, जानें क्‍या है बड़ी वजह

Share Market update ईद के मौके पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद (holiday in share market) रहा। ऐसे में BSE हो या NSE दोनों में आज कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा Forex में भी आज कारोबारी नहीं होगा। Mcx में भी छुट्टी रहेगी।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:39 AM (IST)
Share Baazar में आज इस कारण नहीं होगी Trading, जानें क्‍या है बड़ी वजह
बुधवार को शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। ईद के मौके पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद (holiday in share market) रहा। ऐसे में BSE हो या NSE दोनों में आज कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा Forex में भी आज कारोबारी नहीं होगा। Mcx में भी छुट्टी रहेगी। इससे पहले बुधवार को शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे Sensex 471 अंक लुढ़क गया था और निफ्टी 14,700 अंक से नीचे आ गया।

BSE की आधिकारिक बेवसाइट bseindia.com के मुताबिक India share market सभी equity segment, equity derivative segment और SLB Segment के लिए बंद रहेंगे। अगले दिन शुक्रवार को सामान्य कारोबार होगा।

इससे पहले बैंकों और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली और उपभोक्ता जिंसों की बढ़ती कीमतों के कारण वैश्विक बाजारों में ब्याज दर बढ़ने की चिंता से सूचकांक नीचे आए। 30 शेयरों वाला Bse sensex 471.01 अंक यानी 0.96 प्रतिशत लुढ़कर 49 हजार अंक से नीचे 48,690.80 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 154.25 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की गिरावट लेकर 14,696.50 अंक पर बंद हुआ।

Indusind bank को नुकसान

Sensex के शेयरों में सर्वाधिक 3 प्रतिशत से ज्‍यादा नुकसान इंडसइंड बैंक को हुआ। इसके अलावा HUL, ONGC, ICICI Bank, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्रा टेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट रही। दूसरी तरफ, टाइटन, मारुती, पावरग्रिड, एसबीआई, एनटीपीसी, डॉ रेड्डी और एल एंड टी के शेयर लाभ में रहे। इनमें 4.60 प्रतिशत तक की तेजी आई।

इन शेयरों में तेजी

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक उपभोक्ता जिंसों की बढ़ती कीमतों के कारण वैश्विक बाजार में ब्याज दरें और बांड प्रॉफिट बढ़ने की चिंता में सूचकांक नीचे आए। सभी प्रमुख Sensex समेत कीमती धातु गिरावट लेकर बंद हुए जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और मीडिया शेयरों में तेजी बनी रही।

3.5 लाख नए मामले

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने भी कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन करीब 3.5 लाख मामले आए हैं, लेकिन सकरात्मकता दर ज्‍यादा होने और ग्रामीण इलाकों में बढ़ते मामलों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है।

Metal, Banking, Oil & Gas Index में गिरावट

इस दौरान बीएसई के Metal, Banking, Oil & Gas समेत ऊर्जा और वित्त समूह के Index में 3.22 प्रतिशत तक की गिरावट रही जबकि ऑटो सूचकांक में फायदा देखा गया। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी इस दौरान 0.90 प्रतिशत लुढ़क गया। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग लाभ में रहे जबकि टोक्यो और सोल में गिरावट दर्ज की गई। यूरोप के प्रमुख बाजारों में मध्य कारोबार में मिला-जुला रुख रहा।

ब्रेंड क्रूड का रेट चढ़ा

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 68.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे कमजोर हो कर 73.42 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को 336.00 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

chat bot
आपका साथी