Sensex, Nifty ने खुलते ही बनाया नया रिकॉर्ड, Tata Motors के शेयरों में 15% का उछाल, ये स्टॉक भी चढ़े

Stock Market Update on 13 Oct शुरुआती कारोबार में 60621.72 के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद BSE Sensex पर 261.17 अंक यानी 0.43 फीसद के उछाल के साथ 60545.48 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 10:05 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:25 AM (IST)
Sensex, Nifty ने खुलते ही बनाया नया रिकॉर्ड, Tata Motors के शेयरों में 15% का उछाल, ये स्टॉक भी चढ़े
Nifty पर Tata Motors में सबसे ज्यादा 14.99 फीसद का उछाल देखने को मिला।

मुंबई, पीटीआइ। इक्विटी बेंचमार्क Sensex में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इससे BSE Sensex नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में 60,621.72 के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद Sensex पर 261.17 अंक यानी 0.43 फीसद के उछाल के साथ 60,545.48 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर 97.75 अंक याी 0.54 फीसद के उछाल के साथ 18,089.70 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद Tata Motors, ICICI Bank, HDFC Bank और M&M के शेयरों में जबरदस्त लिवाली से शेयर बाजारों को मजबूती मिली है।

निफ्टी पर इन शेयरों में रही सर्वाधिक हलचल

Nifty पर Tata Motors में सबसे ज्यादा 14.99 फीसद का उछाल देखने को मिला। इसी तरह M&M, Powergrid, Tata Consumer और Adani Ports के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी। दूसरी ओर, ONGC, HCL Tech, HUL, Nestle India और Dr Reddy's के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही थी।

Sensex पर M&M के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया। इसके अलावा पावरग्रिड, L&T, Bharti Airtel, Bajaj Finserv, ICICI Bank, Bajaj Finance, Ultratech Cement, Tata Steel, NTPC, Axis Bank, Titan, Reliance Industries, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस, सन फार्मा, एसबीआई और बजाज ऑटो के शेयरों में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

दूसरी ओर, मारुति, ITC, डॉक्टर रेड्डीज, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 148.53 अंक यानी 0.25 फीसद की तेजी के साथ 60,284.31 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह NSE Nifty 46 अंक यानी 0.26 फीसद के उछाल के साथ 17,991.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़े के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 278.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की और शुद्ध आधार पर बिकवाल रहे।

अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो शंघाई और टोक्यो में शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, सिओल में शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही थी।

chat bot
आपका साथी