Sensex, Nifty लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद, जानें किन वजहों से उत्साहित हैं शेयर बाजार

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स हरे निशान के साथ बंद हुए।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 03:47 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 03:47 PM (IST)
Sensex, Nifty लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद, जानें किन वजहों से उत्साहित हैं शेयर बाजार
Sensex, Nifty लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद, जानें किन वजहों से उत्साहित हैं शेयर बाजार

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भी भारी बढ़त के साथ बंद हुए। इस तरह सेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांचवें सत्र में तेजी के साथ बंद हुए हैं। Nifty मंगलवार को 10,000 अंक के करीब पहुंचकर बंद हुआ। सकारात्मक संकेतों एवं मजबूत धारणा के बीच सेंसेक्स मंगलवार को 522.01 अंक यानी 1.57% की तेजी के साथ 33825.53 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 152.95 अंक यानी 1.56% की बढ़त के साथ 9979.10 अंक पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स हरे निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पर मंगलवार को बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

(यह भी पढ़ेंः Aadhaar की 35 से अधिक सेवाएं घर बैठे कर सकते हैं हासिल, तो लॉकडाउन में सेवा केंद्र क्यों जाना)

Sensex पर हरे निशान में रहे ये शेयर

बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 8 फीसद से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंकों के शेयरों में दो फीसद से अधिक तेजी देखने को मिली।

ये स्टॉक गिरावट के साथ हुए बंद

शेयर बाजार पर मारुति, आईटीसी, एनटीपीसी, नेस्लेइंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। 

(यह भी पढ़ेंः क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी ना करें ये पांच गलतियां; वरना लग सकती है बड़ी चपत)

जानें क्या है उछाल की वजह

विशेषज्ञों के मुताबिक लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दिए जाने की वजह से निवेशकों का सेंटिमेंट बूस्ट हुआ है और इस वजह से बाजार सकारात्मक नोट पर खुले। वैश्विक बाजारों में लिवाली की वजह से भी घरेलू शेयर बाजारों को मजबूती मिली। कारोबारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्थिति को बदलने के लिए अधिक संरचनात्मक बदलाव का संकल्प जाहिर किया है। इससे भी निवेशकों में उत्साह का संचार हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग मंडल सीआइआइ के वार्षिक सत्र में मंगलवार को कहा कि देश आर्थिक वृद्धि को दोबारा हासिल कर लेगा और लॉकडाउन के दौरान किए गए सुधार लंबी अवधि में देश की इकॉनॉमी के लिए फायदेमंद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी