बिकवाली से मचा शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्‍स 642 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम

बीएसई सेंसेक्स 642.22 अंक की गिरावट के साथ 36481.09 अंक पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 10817.60 अंक पर बंद हुआ।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 04:13 PM (IST)
बिकवाली से मचा शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्‍स 642 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम
बिकवाली से मचा शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्‍स 642 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सऊदी अरामको के ऑयल फैसिलिटी पर ड्रोन हमला के बाद पैदा हुए भूराजनीतिक तनाव, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी एवं रुपये के कमजोर पड़ने के बीच भारी बिकवाली के कारण बीएसई सेंसेक्स ने मंगलवार को 642.22 अंक का गोता लगाया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 185.90 अंक टूटकर 10,900 अंक के नीचे आ गया।

बीएसई सेंसेक्स 642.22 अंक की गिरावट के साथ 36,481.09 अंक पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 10,817.60 अंक पर बंद हुआ।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक सऊदी अरामको की दो ऑयल फेसिलिटी पर ड्रोन हमले के बाद मिडिल ईस्ट में पैदा हुए भूराजनीतिक तनाव के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा दुनियाभर में कच्चे तेल के दाम में वृद्धि और डॉलर के मुकाबले रुपये के टूटने से भी शेयर बाजार में इतनी भारी गिरावट दर्ज की गयी है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां बीपीसीएल, इंडियन ऑयल और एचपीसीएल में 2.5 से 4 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई। पीयूष गोयल ने आज कहा कि सरकार सार्वजनिक ट्रेडिंग कंपनियों को बंद करेगी। इस खबर के बाद MMTC में 17 फीसद और स्‍टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 20 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई सेंसेक्स के 30 में 27 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील सहित प्रमुख ऑटो, फाइनेंस और आईटी कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। हालांकि, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स एवं इंफोसिस के शेयर इस कोहराम में भी हरे निशान के साथ बंद हुए। 

सेंसेक्स कल 37,123.31 अंक पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स 37,169.46 अंक के साथ बढ़त के साथ खुला लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसमें गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और एक समय में बाजार 36,419.09 अंक तक टूट गया था। 

वहीं एनएसई निफ्टी की बात करें तो 44 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि गेल, टाइटन, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डीज और इंफोसिस के शेयर ही हरे निशान के साथ बंद हुए। 

chat bot
आपका साथी