Share Market रिकॉर्ड स्तर पर बंद, सेंसेक्स 52450 के पार, निफ्टी 15800 के करीब

आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 228.01 अंकों की तेजी के साथ 52528.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.20 अंकों की बढ़त के साथ 15811.00 के स्तर पर खुला था। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्चतम स्तर है।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 04:04 PM (IST)
Share Market रिकॉर्ड स्तर पर बंद, सेंसेक्स 52450 के पार, निफ्टी 15800 के करीब
Sensex hits record high of 52475 rises 174 points Nifty shy of 15800

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार आज रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह बाजार उच्चतम स्तर पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 174.29 अंकों की तेजी के साथ 52474.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.60 अंक की बढ़त के साथ 15799.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का रिकॉर्ड स्तर है।

आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 228.01 अंकों की तेजी के साथ 52528.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.20 अंकों की बढ़त के साथ 15811.00 के स्तर पर खुला था। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्चतम स्तर है।

सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार और एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि बाजार में तेजी का कारण ग्लोबल मार्केट का असर भी है। हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत सकारात्मक नजर आ रहे हैं। कल US मार्केट बढ़त पर बंद हुए थे और S&P 500 ने नया शिखर बनाया था। वैश्विक इक्विटी बाजारों में सकारात्मक रुझानों से भी बाजार ऊपर गया है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,329.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

आज के प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, डॉक्टर रेड्डी, कोल इंडिया औऱ हिंडाल्को के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, डिविस लैब, एक्सिस बैंक और एल एंड टी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज ऑटो, आईटी, फार्मा और मेटल हरे निशान पर बंद हुए। वहीं फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और मीडिया लाल निशान पर बंद हुए।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 358.83 अंकों की तेजी के साथ 52300.47 के स्तर पर और निफ्टी 102.40 अंक की बढ़त के साथ 15737.75 के स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,329.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

chat bot
आपका साथी