Sensex शुरुआती कारोबार में 350 अंक तक टूटा, Nifty भी आया 17,500 अंक के स्तर से नीचे

Stock Market Open Today घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में 350 अंक तक लुढ़क गए। Tata Steel HDFC Bank HDFC और ICICI Bank जैसे दिग्गज स्टॉक में बिकवाली से शुरुआती कारोबार में यह करेक्शन देखने को मिला।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:12 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:27 AM (IST)
Sensex शुरुआती कारोबार में 350 अंक तक टूटा, Nifty भी आया 17,500 अंक के स्तर से नीचे
सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में Tata Steel के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब छह फीसद की टूट देखने को मिली।

मुंबई, पीटीआइ। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में 350 अंक तक लुढ़क गए। Tata Steel, HDFC Bank, HDFC और ICICI Bank जैसे दिग्गज स्टॉक में बिकवाली से शुरुआती कारोबार में यह करेक्शन देखने को मिला। शुरुआती ट्रेडिंग में 30 शेयरों पर आधारित BSE पर 355.27 अंक की टूट के साथ 58,660.62 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रहा था। वहीं, Nifty पर भी 108.50 अंक यानी 0.62 फीसद की गिरावट के साथ 17,476.65 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

शुरुआती कारोबार में ये शेयर लुढ़के

सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में Tata Steel के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब छह फीसद की टूट देखने को मिली। इसके अलावा Bajaj Auto, M&M, HDFC, Powergrid और Maruti के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही थी।

इन शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में Tech Mahindra, HUL, HCL Tech और TCS के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 125.27 अंक या 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 59,015.89 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह Nifty 44.35 अंक यानी 0.25 फीसद टूटकर 17,585.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,552.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे और शुद्ध आधार पर लिवाल बने रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि अब से बाजार में उथल-पुथल की संभावना नजर आ रही है।

अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो हांग सेंग में काफी अधिक गिरावट देखी जा रही थी। चीन, जापान और टोक्यो में शेयर बाजार सोमवार को बंद हैं।

इसी बीच इंटरनेशनल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 फीसद फिसलकर 74.84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

(यह भी पढ़ेंः ई-श्रम पोर्टल पर एक करोड़ से अधिक श्रमिकों का पंजीयन; बिहार सबसे आगे, 57 फीसद पुरुष तो 43 फीसद महिला श्रमिक पंजीकृत)

chat bot
आपका साथी