Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex, Nifty दोनों लाल निशान में

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.17 अंकों की गिरावट के साथ 52420.59 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.40 अंकों की गिरावट के साथ 15760 के स्तर पर खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:36 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:36 AM (IST)
Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex, Nifty दोनों लाल निशान में
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.17 अंकों की गिरावट के साथ 52420.59 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.40 अंकों की गिरावट के साथ 15760 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 174.29 अंकों की तेजी के साथ 52474.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.60 अंक की बढ़त के साथ 15799.35 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में आज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.41 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। जबक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, कोटक बैंक के शेयरों गिरावट के साथ खुले।

आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो, टाइटन, इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, सन फार्मा, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, एल एंड टी, इंडसइंड बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 228.01 अंकों की तेजी के साथ 52528.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.20 अंकों की बढ़त के साथ 15811.00 के स्तर पर खुला था।

chat bot
आपका साथी