Stock Market 3 Aug: शेयर मार्केट नए रिकॉर्ड पर, सेंसेक्स 53500 और निफ्टी 16000 के पार कर रहे कारोबार

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर 53500 अंक के पार चला गया। खबर लिखे जाने तक यह 558.41 अंक ऊपर 53509.04 पर कारोबार कर रहा था।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:31 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 02:16 PM (IST)
Stock Market 3 Aug: शेयर मार्केट नए रिकॉर्ड पर, सेंसेक्स 53500 और निफ्टी 16000 के पार कर रहे कारोबार
मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। stock market 3 August: आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। मंगलवार को कारोबार के दौरान, घरेलू शेयर बाजार आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। BSE Sensex Nifty नई ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स 500 अंक से अधिक तेजी के साथ 53,500 अंक के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी 115 अंक की तेजी के साथ पहली बार 16,000 अंक के ऊपर चला गया।

Sensex crosses record 53,500-mark, currently at 53,509.04, up by 558.41 points. pic.twitter.com/WFkw5aGBjl— ANI (@ANI) August 3, 2021

सुबह 09:17 पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 156.91 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 53,107.54 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.40 अंकों की तेजी के साथ 15,924.55 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 363.79 अंकों की तेजी के साथ 52,950.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 122.10 अंकों की उछाल के साथ 15,885.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, मारुति, एक्सिस बैंक, टाइटन, टेक महिंद्रा, एम एंड एम, टीसीएस, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, रिलायंस, इंफोसिस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचसीएल टेक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर खुले।

सोमवार को रुपया आठ पैसे की तेजी के साथ 74.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि सामित दायरे में कारोबार के बीच निवेशकों को आगे के संकेतों के लिए रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों का इंतजार है। कल सुबह रुपया 74.38 पर खुला और कारोबार के दौरान 74.30 के उच्च स्तर और 74.43 के अपने निम्न स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में पिछले सत्र के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 74.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स 314.44 अंक की तेजी के साथ 52,901.28 के स्तर पर खुला। निफ्टी 111.85 अंकों की उछाल के साथ 15,874.90 के स्तर पर खुला था।

chat bot
आपका साथी