SBI के ग्राहक घर बैठे चेंज करा सकते हैं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

एसबीआई की ऑनलाइन फैसिलिटी के जरिए आप बिना ब्रांच गए अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर को अपडेट करा सकते हैं। कोरोना महामारी और लॉकडान के इस समय में यह सुविधा बैंक के ग्राहकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:45 AM (IST)
SBI के ग्राहक घर बैठे चेंज करा सकते हैं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है। लिहाजा बैंक के ग्राहकों की तादाद भी काफी अधिक है। बैंक अपने ग्राहकों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की सुविधाएं देता है। इसी तरह बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे अकाउंट के साथ लिंक रजिस्टर्ड अकाउंट नंबर को अपडेट करने की सुविधा भी देता है। कोरोना महामारी और लॉकडान के इस समय में यह सुविधा बैंक के ग्राहकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। एसबीआई की ऑनलाइन फैसिलिटी के जरिए आप बिना ब्रांच गए अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर को अपडेट करा सकते हैं। 

आइए जानते हैं कैसे अपडेट करा सकते हैं मोबाइल नंबर

एसबीआई के साथ रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करने के लिए आपको एटीएम-डेबिट-कार्ड के साथ-साथ एक्टिवेटेड मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। आप ओटीपी के जरिए मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।  

आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस (Step-by-Step Guide to Update Mobile no in SBI Account)

1. एसबीआई की वेबसाइट पर लॉग-इन करिए।

2. बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू से 'My Accounts and Profile' पर क्लिक कीजिए।

3. ड्रॉप डाउन मेन्यू से 'Profile' के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

4. पर्सनल डिटेल्स/ मोबाइल पर क्लिक कीजिए। 

5. अब प्रोफाइल पासवर्ड डालिए और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।

6. इसके बाद 'Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre)' के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

7. अब एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। यहां आपके 'Personal Details-Mobile Number Update' लिखकर सामने आएगा। 

8. अब अपना मोबाइल नंबर डालिए। इसके बाद दोबारा अपना मोबाइल नंबर डालिए। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए। 

9. इसके बाद एक पॉप-अप मैसेज आएगा। इस मैसेज 'Verify and confirm your mobile number xxxxxxxxxx' पर क्लिक कीजिए। 

10. अब "OK" पर क्लिक कीजिए।

11. इसके बाद आपके स्क्रीन पर तीन विकल्प आएंगे- दोनों मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए, इंटरनेट बैंकिंग रिक्वेस्ट अप्रुवल थ्रू एटीएम व अप्रुवल थ्रू कॉन्टैक्ट सेंटर।

12. आप दोनों नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए घर बैठे अपना मोबाइल नंबर चेंज करा सकते हैं।

इस प्रोसेस में अहम यह है कि आपका दोनों (पहले से रजिस्टर्ड और जो नया नंबर आप अपडेट कराना चाहते हैं) मोबाइल नंबर ऑन होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी