SBI, Yes Bank में करेगा 1760 करोड़ रुपये का निवेश, बैंक को बचाने के लिए SBI की एक और पहल

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) यस बैंक में 1760 करोड़ रुपये निवेश करेगा। SBI के कार्यकारी समिति ने निवेश को मंजूरी दी है।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 07:27 AM (IST)
SBI, Yes Bank में करेगा 1760 करोड़ रुपये का निवेश, बैंक को बचाने के लिए SBI की एक और पहल
SBI, Yes Bank में करेगा 1760 करोड़ रुपये का निवेश, बैंक को बचाने के लिए SBI की एक और पहल

नई दिल्ली, रायटर्स। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) यस बैंक में 1,760 करोड़ रुपये निवेश करेगा। SBI के कार्यकारी समिति ने निवेश को मंजूरी दी है। मार्च 2020 में एसबीआई बोर्ड ने संकट में फंसे यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी थी।

इस साल की शुरुआत में बैड लोन के चलते बैंक की माली हालत को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यस बैंक का नियंत्रण ले लिया था। यस बैंक अनिवार्य पूंजीगत आवश्यकताओं से ज्यादा के लिए आवश्यक पूंजी जुटाने में विफल था। उसके बाद से SBI ने प्राइवेट बैंक में हिस्सेदारी हासिल करने और उसे बचाए रखने के लिए कदम बढ़ाया था। 

हालांकि, बैंक के चेयरमैन के अनुसार, एसबीआई का कुल निवेश 10,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना नहीं है।

chat bot
आपका साथी