दो और कंपनियों के IPO मार्केट हिट करने की तैयारी में, जानिए डिटेल

सांसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 14 सितंबर को खुलकर 16 सितंबर को बंद होगा। दूसरी तरफ हेल्थियम मेडटेक (Healthium Medtech) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 08:31 AM (IST)
दो और कंपनियों के IPO मार्केट हिट करने की तैयारी में, जानिए डिटेल
Healthium Medtech आईपीओ के तहत 390 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। इस महीने दो और कंपनियां IPO (Initial Public Offer) लाने की तैयारी कर रही हैं। इनमें वाहन कलपुर्जा कंपनी सांसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 14 सितंबर को खुलकर 16 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने अपने 1,283 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 734-744 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। दूसरी तरफ हेल्थियम मेडटेक (Healthium Medtech) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

एंकर निवेशक 13 सितंबर को बोली लगा सकेंगे

एंकर निवेशक 13 सितंबर को Sansera Engineering के शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने बताया कि यह आईपीओ पूरी तरह प्रवर्तकों तथा निवेशकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। इसमें कुल 1,72,44,328 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,283 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

390 करोड़ रुपये के नए शेयर

Healthium Medtech आईपीओ के तहत 390 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक और प्रवर्तक 3.91 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

महादेवन नारायणमणि एक लाख शेयरों की पेशकश करेगी

बिक्री पेशकश के तहत क्विनग एक्विजिशन लि. 3.9 करोड़ शेयर बेचेगी। वहीं महादेवन नारायणमणि एक लाख शेयरों की पेशकश करेगी। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में 50.09 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं 179.46 करोड़ रुपये अनुषंगी इकाइयों में डाले जाएंगे। 58 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक गतिविधियों में किया जाएगा।

बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 85.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 36.76 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 726.75 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 652.38 करोड़ रुपये थी।

(Pti इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी