फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक ने ओला में लगाए 150 करोड़

फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने ओला में करीब 150 करोड़ का निवेश किया है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 10:01 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 10:01 AM (IST)
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक ने ओला में लगाए 150 करोड़
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक ने ओला में लगाए 150 करोड़

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने ओला में करीब 150 करोड़ का निवेश किया है। सूत्रों के मुताबिक बंसल ओला में कुल 650 करोड़ लगाने वाले हैं। 150 करोड़ का यह निवेश उसी योजना का एक हिस्सा है। पिछले वर्ष अमेरिकी रिटेल कंपनी वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट की 77 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी। यह सौदा तय होने के बाद बंसल ने फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकलने का फैसला किया था।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रलय में दाखिल दस्तावेज के मुताबिक बंसल के निवेश संबंधी प्रस्ताव को एएनआइ टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने 12 जनवरी को हुई बैठक में मंजूरी दी। एएनआइ टेक्नोलॉजीज मोबाइल एप आधारित टैक्सी सेवा कंपनी ओला का संचालन करती है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्र और जेबोंग के सीईओ अनंत नारायणन ने इस्तीफा दे दिया। मिंत्र ने एक बयान में कहा कि अमर नगरम को मिंत्र और जेबोंग का प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह फ्लिपकार्ट के ग्रुप सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे। मिंत्र और जेबोंग फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी है। 

chat bot
आपका साथी