RIL Q3 Results: कंपनी का शुद्ध मुनाफा 12 फीसद के उछाल के साथ 13,101 करोड़ रुपये पर पहुंचा

RIL Q3 Results रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर 2020) में 12.5 फीसद के उछाल के साथ 13101 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:10 AM (IST)
RIL Q3 Results: कंपनी का शुद्ध मुनाफा 12 फीसद के उछाल के साथ 13,101 करोड़ रुपये पर पहुंचा
Reliance Industries के रिजल्ट पर सबकी निगाहें लगी होती हैं।

नई दिल्ली, पीटीआइ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर, 2020) में सालाना आधार पर 12 फीसद के उछाल के साथ 13,101 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी को 2019 के अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान 11,640 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। तेल से लेकर टेलिकॉम सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी के तिमाही परिणाम पर सभी की निगाहें लगी हुई थीं। कंपनी ने जानकारी दी है कि आलोच्य तिमाही के दौरान RIL की परिचालन आय घटकर 1,28,450 करोड़ रुपये पर रह गई। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,57,165 करोड़ रुपये पर रहा था।

(यह भी पढ़ेंः Stove Kraft IPO: सोमवार से कर सकते हैं सब्सक्राइब, जानें कंपनी ने क्या तय की है एक शेयर की कीमत)

Reliance Industries Ltd reports 12 pc rise in December quarter net profit on improving O2C business

— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2021

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है, ''दुनियाभर में और भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से बहुत अधिक असर पड़ा है और आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती आ गई है। कोविड-19 की वजह से ग्रुप के परिचालन और राजस्व पर आलोच्य अवधि के दौरान असर देखने को मिला।'' 

RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि ऐसे समय में जब भारतीय इकोनॉमी में बहुत ठोस रिकवरी देखने को मिल रही है, रिलायंस ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के दम पर इसमें अपना योगदान दिया है।  

उन्होंने कहा कि तेल से लेकर केमिकल और रिटेल श्रेणी के बिजनेसेज में ठोस रिवाइवल से हमने आलोच्य तिमाही के दौरान अच्छा परिणाम दिया है। 

अंबानी ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि रिलायंस ने मार्च 2020 से अब तक 50,000 और लोगों को रोजगार दिया है।  

(यह भी पढ़ेंः Petrol Price Today: दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम अब तक के उच्च स्तर पर, जानिए बाकी शहरों में क्या है कीमत)

chat bot
आपका साथी